मध्यप्रदेश

1 hour heavy rain with strong wind in Rajgarh, weather becomes cold | राजगढ़ में तेज हवा के साथ 1 घंटे तेज बारिश, मौसम हुआ ठंडा

राजगढ़ (भोपाल)33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में रविवार की रात को तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। करीब 1 घंटे तक हुई बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई। तेज बारिश के दौरान यहां पर बिजली की भी कटौती हुई।

दरअसल, राजगढ़ जिले में बारिश के मौसम में इस साल अच्छी बारिश नहीं हुई जिसके चलते गर्मी और उमस के चलते लोगों का बेहाल है। पिछले दो-तीन दिनों से राजगढ़ जिले में कभी कभार रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है लेकिन रविवार शाम 7:30 बजे राजगढ़ जिले के खिलचीपुर सहित कहीं जगह अचानक तेज बारिश शुरू हो गई जो करीब 8:30 बजे तक जारी रही।

जिससे मौसम ठंडा हो गया है। इस साल राजगढ़ जिले में सबसे ज्यादा बारिश जीरापुर में जबकि सबसे कम बारिश सारंगपुर में दर्ज की गई है। इस साल पूरे बारिश के सीजन में जिले भर में 595.9 मिली मीटर औसत बारिश दर्ज की गई है।

राजगढ़ में अब तक कहां कितनी बारिश हुई

  • 1. जीरापुर- 710 MM
  • 2.ख़िलचीपुर- 528.6MM
  • 3.राजगढ़- 531.5MM
  • 4.ब्यावरा- 640MM
  • 5.नरसिंहगढ़- 558.0MM
  • 6.सारंगपुर- 527.2MM
  • 7.पचोर- 670.3MM


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!