मध्यप्रदेश
Fire in Indore’s trenching ground | इंदौर के ट्रेंचिंग ग्रांउड में आग: रातभर पानी डालते रहे टैंकर,सुबह तक दिखता रहा धुआं – Indore News

इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हीरानगर इलाके के ट्रेचिंग ग्रांउड में मंगलवार रात आग लग गई। यहां सूचना के बाद दमकल की गाड़िया पहुंची ओर आग पर काबू किया। रातभर यहां टैकर आग पर पानी डालते रहे। सुबह तक यहां से धुआं निकलता रहा। फायर बिग्रेड के मुताबिक रात में भानगढ के कचरा प्लांट में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद फायर बिग्रेड ने टैकर मौके पर भेजे। यहां करीब 10 से 12 टैंकर पानी डाला गया। जिसमें आग पर काबू किया गया। फायर बिग्रेड के मुताबिक रातभर यहां से धुआं उठते रहा। आग लगने कार कारण सामने नही आ पाया है। फायर बिग्रेड के अफसरों के मुताबिक अभी दो टैंकर मौके पर ही खड़े किये गए है।
Source link