मध्यप्रदेश
2 deaths in 8 days in Kheda Madhavpur of Dewas | देवास के खेड़ा माधवपुर में 8 दिन में 2 मौतें: 130 ग्रामीणों की जांच में किसी को कोई बीमारी नहीं मिली – Bhopal News

[ad_1]
भोपाल/देवास3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो।
देवास जिले के टोंकखुर्द क्षेत्र में अजीब बीमारी से लोगों के ग्रसित होने का मामला सामने आया है। यहां 8 दिन के भीतर 2 लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने मंगलवार रात ट्वीट किया। जिसमें बताया कि ऐसी सूचना है कि देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के गांव खेड़ा माधवपुर में एक विचित्र किस्म की बीमारी का ग्रामीणजन न केवल सामना कर रहे हैं, बल्कि भयभीत भी हैं। बीमारी क्या है इसके कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं हैं। प्रदेश सरकार ने इसके लिए जांच दल गठित किया है। दल बुधवार को गांव जाकर जांच करेगा।
कुछ लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी: CMHO मामला सामने
Source link