Congress protests against National Herald case | नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: खरगोन में एसडीएम कार्यालय का घेराव, पूर्व पीसीसी चीफ बोले- राहुल-सोनिया पर बदले की कार्रवाई – Khargone News

खरगोन जिला कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर दायर आरोप पत्र के विरोध में एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। बुधवार दोपहर को आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि जोशी औ
.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक के नेतृत्व में कार्यकर्ता पुराने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां एसडीएम बीएस कलेश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में दिनेश पटेल, शिव तिवारी और मनीष श्रीमाली समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मोदी सरकार कांग्रेस नेतृत्व से भयभीत पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस नेतृत्व से भयभीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा दलित, आदिवासी, मजदूर और पिछड़ों की आवाज उठाने के कारण ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। यादव ने कहा कि देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलनरत हैं और वे डरने वाले नहीं हैं।
इस विरोध प्रदर्शन में एक महत्वपूर्ण बात यह रही कि जिले में अलग-अलग गुटों में बंटी कांग्रेस के कार्यकर्ता पहली बार एकजुट नजर आए। जिले के वरिष्ठ नेता अरुण यादव और रवि जोशी ने भी एक-दूसरे से मुलाकात की।
देखिए प्रदर्शन के दौरान ली गई तस्वीरें…


Source link