मध्यप्रदेश
water crisis in panna district | पन्ना जिले में जल संकट: सवाल पर भड़के विधायक,वीडियो वायरल,विधायक बोले-वीडियो पुराना,काट छांट कर फैलाया जा रहा – Panna News

पन्ना9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच जल का संकट लोगों के लिए मुशीबत बन रहा है। रैपुरा तहसील के दर्जनों गांव में भीषण जलसंकट से जूझ रहे हैं। एक एक डिब्बे पानी के लिए घंटों लाइन लग जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। इस बीच पवई विधानसभा से भाजपा के विधायक प्रहलाद लोधी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह जलसंकट के सवाल पर भड़कते नजर रहे हैं।
दरअसल पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र की रैपुरा तहसील के
Source link