Barkatullah University… How many marks paper; 80, 67 or 104? | एमबीए की परीक्षा में मार्किंग का मैनेजमेंट गड़बड़ाया: बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी… कितने अंकों का पेपर; 80, 67 या 104? – Bhopal News

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) की की ओर ओर से से आयोजित आयोजित एमबीए एमबीए परीक्षा परीक्षा में मार्किंग का मैनेजमेंट गड़बड़ा गया है। दरअसल, 7 फरवरी को एमबीए के थर्ड सेमेस्टर के रेगुलर और एटीकेटी प्राप्त स्टूडेंट्स की वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट विषय की पर
.
प्रश्न पत्र में कुल अंक (पूर्णांक) 80 लिखा था, पेपर में 13 प्रश्न आए और सभी को हल करने के निर्देश दिए गए। लेकिन इनमें प्रश्न हल करने के लिए च्वॉइस नहीं दी गई। यानी 13X8 के हिसाब से प्रश्न पत्र 104 अंक का हो गया। यही नहीं, प्रश्न पत्र के सेक्शन ‘ए’ में 8 प्रश्न थे और साइड में लिखा था- 4X8=32 अंक।
सेक्शन ‘बी’ में 5 प्रश्न थे और लिखा था 5X7-35 अंक। इस हिसाब से देखें तो कुल अंक 67 ही हुए। इसको लेकर परीक्षार्थियों में असमंजस है कि परीक्षा 80 अंक के लिए हुई, 104 अंक के लिए या 67 अंक के लिए। उन्होंने विवि प्रशासन से इसकी शिकायत भी की है। इधर, रजिस्ट्रार डॉ. आइके मंसूरी ने बताया कि इस प्रकरण को रिजल्ट कमेटी के समक्ष रखकर छात्रहित में निर्णय लिया जाएगा।
Source link