16 साल की उम्र में बना दी 100 करोड़ की कंपनी, लड़कपन में चलाया ऐसा दिमाग, अमेरिका तक बज रहा डंका

आज प्रांजलि की कंपनी करीब 100 करोड़ रुपये की हो चुकी है.प्रांजलि की जब 11 साल की थी, तभी पढ़ाई के लिए फ्लोरिडा आ गई थी. प्रांजलि ने 13 साल की उम्र में रिसर्च लैब में इंटर्नशिप हासिल कर ली.
नई दिल्ली. कहते हैं टैलेंट उम्र देखकर नहीं आता और सफलता पैसों की मोहताज नहीं होती. प्रांजलि अवस्थी की यह कहानी भी सफलता की यही बानगी पेश करती है. जिस उम्र में बच्चे यह तय नहीं कर पाते कि उन्हें किस दिशा में करियर बनाना है, लड़कपन की उस उम्र में प्रांजलि ने ऐसा दिमाग लगाया कि न सिर्फ खुद करोड़ों की मालकिन बन गई, बल्कि कई लोगों को रोजगार भी दिया. आज प्रांजलि की कंपनी करीब 100 करोड़ रुपये की हो चुकी है और उसके नाम का डंका अमेरिका तक में बज रहा है.
प्रांजलि की जब 11 साल की थी, तभी वह पढ़ाई के लिए फ्लोरिडा आ गई थी. यहां पहुंचकर प्रांजलि को लगा कि बिजनेस की दुनिया में वह संभावनाओं के नए द्वार खोल सकती है. 2 साल कंप्यूटर साइंस और गणित की पढ़ाई करने के बाद प्रांजलि ने 13 साल की उम्र में फ्लोरिडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट की रिसर्च लैब में इंटर्नशिप हासिल कर ली. तभी प्रांजलि को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की ताकत का पता चला.
शुरू हो गया आइडिया का सफर
प्रांजलि को लगा कि AI के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और तभी उन्होंने Delv.AI नाम से स्टार्टअप शुरू कर दिया. यह ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन को कलेक्ट करने वाला टूल था. इसके साथ प्रांजलि ने मशीन लर्निंग प्राजेक्ट पर भी काम शुरू किया. इस दौरान उन्हें लगा कि AI के जरिये डाटा के इस्तेमाल से तमाम समस्याओं को आसानी से सुलझाया जा सकता है.
जल्दी मिल गई सफलता
प्रांजलि ने AI की ताकत को पहचान लिया था और साल 2022 में AI स्टार्टअप Delv.AI शुरू कर दिया. तब उनकी उम्र महज 16 साल की थी. अपने इनोवेटिव आइडिया और लगातार कड़ी मेहनत के दम पर प्रांजलि ने जल्द ही स्टार्टअप को सफल कंपनी में बदल दिया. यह स्टार्टअप पूरी तरह डाटा जुटाने और उससे सॉल्यूशंस बनाने में मदद करता है. शुरुआत इसकी मदद शोध कार्यों में डाटा के इस्तेमाल के लिए ली जाती थी, जो ऑनलाइन कंटेंट के रूप में मौजूद रहते हैं.
फंडिंग जुटाई तो निकल पड़ी कंपनी
प्रांजलि के इस स्टार्टअप ने भविष्य में बड़ा बनने की संभावनाएं दिखाईं तो निवेशक भी आकर्षित होने लगे. उनके स्टार्टअप ने पिछले साल 3.7 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई और इसका मार्केट कैप बढ़कर 100 करोड़ रुपये पहुंच गया है. आज प्रांजलि का यह स्टार्टअप 10 लोगों की टीम बन चुका है, जो भविष्य में और भी बढ़ा बनने की पूरी संभावना दिखाता है.
Tags: Business news in hindi, Start Up, Success Story, Successful business leaders, Successful businesswoman, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 16:53 IST
Source link