A Person Who Had Come To His In-laws’ House Died Under Suspicious Circumstances – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना पलेरा के अंतर्गत आने वाले मुर्रहाबाबा गांव के रहने वाले युवक सचिन यादव की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद ससुरालजन मृतक के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और फिर वहां से भाग गए। इसके बाद चिकित्सकों द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों का कहना है कि सचिन ससुराल गया था, जहां पर पत्नी और साले ने उसकी हत्या कर दी है।
आज होगा जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम
टीकमगढ़ जिला अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी नोने सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम करने और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी जाएगी।
2 साल पहले हुई थी शादी
मृतक सचिन यादव की शादी 2 साल पहले नया खेरा गांव में हुई थी, इसके बाद पत्नी अधिकांश मायके में रहती थी। उन्होंने बताया कि पत्नी के बुलाने पर वह ससुराल पहुंचा था और इसके बाद उसे मृत अवस्था में टीकमगढ़ जिला अस्पताल छोड़कर के ससुराल के लोग भाग गए हैं।
भोपाल से पहुंचा था ससुराल
मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक भोपाल में जॉब करता था, जहां से वह ससुराल पहुंचा। उन्हें सोमवार की सुबह सूचना दी गई कि उनकी बेटे की मौत हो गई है।
Source link