खास खबरडेली न्यूज़

गरीब आदिवासी की हत्या के विरोध मे सौपा ज्ञापन, दबंगो ने लाठी डंडों से पीट पीट कर की थी निर्मम हत्या

घुवारा। भगवा थाना अंतर्गत ग्राम सिमरिया में दिनांक 11सितम्बर को हल्के आदिवासी की गाव के दबंगो लाठी डंडों से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। युवा शक्ति(जयस)जिला छतरपुर के द्वारा एसडीएम बड़ामलहरा के नाम तहसीलदार घुवारा को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि जिन आरोपियों ने इस बारदात को अंजाम दिया है उन मेंसे दो लोंगो को पुलिस ने छोड़ दिया है उनका नाम एफआरआई में जोड़ा जावे,पीडि़त परिवार शासन द्वारा भरपूर मुआवजा राशि दिलाई जावे साथ पीडि़त परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जावे।आपको बता दे जय आदिवासी युवा शक्ति संघठन के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा एंव कुँवर सूर्यजीत सिंह के साथ एडव्होकेट सुनील आदिवासी के नेतृव में रविवार की दोपहर 12 बजे सिमरिया तिराहा पर नारेवाजी कर प्रशासन का विरोध करते हुए रैली के माध्यय से हल्के आदिवासी के घर करीबन 500 लोंगो का काफिला पहुचा जहा पीडि़त के घर एक शोकसभा आयोजित की गई ततपश्चात ग्राम सिमरिया के मंगल भवन के पास एक सभा की गई जिसमें संघठनो के पदाधिकारियों के द्वारा पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए शिवराज सरकार को भी जमकर कोसा गया। वही पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है आज कल पुलिस नेताओ के इशारे पर काम कर रही है जो संबिधानिकरूप से गलत है।जय आदिवासी युवा शक्ति संघठन के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा ने कहा है हम आदिवासियों को शिक्षित होना और संघठित होना बहुत जरूरी है अगर हम अपनी आदतों को नही सुधार पाए तो आय दिन अत्याचार समाज पर होता रहेगा और आय दिन घटनाएं होती रहेगी।इसी क्रम में प्रशासन ज्ञापन देकर एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि प्रशासन हमारी मांगो पर विचार नही किया तो हम समूचे मध्य प्रदेश के आदिवासी मिलकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जबादारी शासन व प्रशासन की रहेगी।इस कार्यक्रम को देख जिला के बरिष्ठ अधिकारियों ने पहले से तैयारी कर ली थी निपटने के बड़ामलहरा अनुभाग के सभी थानों का बल एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।फिलहाल भगवा पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता लेते हुए घटना दिनांक 11 सितम्बर को ही मौके से आरोपी की तलाश कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया था वही मृतक हल्के आदिवासी के शव के अंतिम संस्कार हेतु व्यवस्थाये जुताई गई है और मृतक के परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया गया और निष्पक्ष जांच भी कराई जा रही है।इस कार्यक्रम में जय आदिवासी युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा,कुँवर सूर्यजीत सिंह के साथ एडव्होकेट सुनील आदिवासी,देवीदीन अहिरवार सेधपा,मुन्ना अहिरवार भेलदा,जितेंद्र भारती भीम आर्मी सम्भाग अध्यक्ष सागर,मोतीलाल बर्मा जिलाध्यक्ष भीम आर्मी के अलावा सैकड़ो की तादाद में आदिवासियों की भीड़ मौजूद रही।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!