Excise department seized illegal liquor worth 38 lakhs | आबकारी विभाग ने पकड़ी 38 लाख की अवैध शराब: वाहन चालक फरार, आलीराजपुर रोड पर मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई – alirajpur News

आबकारी विभाग ने आलीराजपुर रोड से लाखों की अवैध शराब जब्त की है। कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में की गई। विभाग ने शराब से भरा ट्रक जब्त कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण बनाया है।
.
आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कुक्षी की ओर से आ रहे ट्रक वाहन GJ 20 V 8788 को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक ट्रक नहीं रोका। वह तेज गति से भगाने लगा। इस पर आबकारी विभाग ने उसका पीछा किया। ट्रक चालक फाटा ग्राम पर वाहन छोड़ कर भाग निकला। इसके बाद आबकारी टीम ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें माउंट 6000 बीयर और पॉवर कुल बीयर की पेटियां भरी मिली।
माउंट केन बीयर 6000 की 750 पेटी और पॉवर कुल की 450 पेटी कुल 1200 पेटी निकली। प्रत्येक पेटी में 24 केन होना पाया गया। जब्त मदिरा की कुल मात्रा 14400 बल्क लीटर है। वाहन तलाशी पर मदिरा परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर मदिरा और वाहन को कब्जे आबकारी लिया गया। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2) में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीएस रावत और जीएस धुंध के नेतृत्व में आबकारी टीम ने मदिरा जब्त की। जिसकी अनुमानित कीमत 38 लाख है और जब्त वाहन क्रमांक GJ 20 V 8788 की अनुमानित कीमत 32 लाख है। इस प्रकार जब्त मदिरा और वाहन की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए होना पाई गई।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक गम्भीर सिंह वास्कले, मोहित बिरला, आरक्षक कालूसिंह बघेल, अमानुल्लाह खान, हितेंद्र चावड़ा, विवेक बर्दे, प्रवीण चौहान, आयुष रावत और पुलिस थाना नानपुर के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।
Source link