मध्यप्रदेश
Maharudra rituals will begin in Mahakal temple from today | आज से महाकाल मंदिर में महारूद्र अनुष्ठान प्रारंभ होगा: 6 दिन तक नंदी हाल में पुजारी-पुरोहित करेंगे अनुष्ठान, भगवान महाकाल पर सतत् जलधारा बहेगी – Ujjain News

उज्जैन14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर समिति द्वारा जनकल्याण की कामना व सुवृष्टि के लिए सोम यज्ञ का आयोजन शनिवार से प्रारंभ हुआ है। इसके साथ ही रविवार से महाकाल के आंगन में महारूद्र अनुष्ठान प्रारंभ होगा। मंदिर के करीब 22 पुजारी पुरोहित नंदी हाल में बैठकर पाठ करेंगे। इस दौरान गर्भगृह में भगवान महाकाल पर शीर्ष पर बंधी मटकियों से जल धारा बहेगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में सौमिक सुवृष्टि अनुष्ठान के साथ
Source link