रेलवे स्टेशन से छत्रसाल नगर तक डिवाईडर एवं 6 पुलियों का निर्माण कार्य शुरू

छतरपुर। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया द्वारा रेलवे स्टेशन से छत्रसाल नगर तक डिवाईडर का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। डिवाईडर एवं 6 पुलियों का निर्माण होने से हादसें खत्म हो जाएंगे एवं सडक़ें सुंदर नजर आएगी। उपयंत्री ने शनिवार को डिवाईडर निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा।
उपयंत्री बाबूराम चौरसिया ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा एक करोड़ 72 लाख रूपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। स्टेशन तक ऐसी 6 पुलियों को चिन्हित किया गया है जो सकरी थीं। कई बार इन पुलियों के कारण हादसे हो रहे थे। इनका चौड़ीकरण किया जाएगा। इसी के साथ-साथ 1100 मीटर का डिवाइडर निर्माण भी किया जाएगा। डिवाइडर में आकर्षक रैलिंग भी लगाई जा रही है। डिवाईडर के बीच में विभिन्न पौधे भी लगाएंगे जिससे डिवाईडर की खूबसूरती बढ़ जाएगी। पूर्व में एनएचएआई द्वारा नए पन्ना नाका के छत्रसाल नगर से रेलवे स्टेशन तक 1 किलोमीटर की दूरी में सडक़ चौड़ीकरण किया गया था, लेकिन इस दूरी में पहले से बनी 6 पुलिया का चौड़ीकरण नहीं हो सका। ऐसे में नेशनल हाइवे की 40 फीट की रोड से तेज गति से गुजरने वाले वाहनों के सामने सडक़ पर अचानक पुलिया आने से हादसे की आशंका बनी रहती थी।