देश/विदेश

Kashmiri Pandits: कश्‍मीरी पंड‍ितों से म‍िलने पहुंचे श‍िवसेना नेता संजय राउत, PM पैकेज कर्मचार‍ियों ने सौंपा ज्ञापन, बालासाहेब ठाकरे के नाम के लगे नारे

हाइलाइट्स

कश्‍मीरी पंडि‍त अपनी मांगों को लेकर काफी समय से व‍िरोध और प्रदर्शन कर रहे हैं
कश्‍मीरी पंड‍ित कर्मचारी पीएम पैकेज के तहत काम कर रहे हैं
कश्‍मीर पहुंच रही भारत जोड़ो यात्रा में भी श‍िरकत करेंगे संजय राउत

जम्मू. शिवसेना नेता (Shiv Sena) और राज्य सभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का दौरा क‍िया. राज्‍यसभा सांसद संजय राउत ने कश्‍मीरी पंड‍ितों (Kashmiri Pandit) से मुलाकात की. इस दौरान कश्‍मीरी पंड‍ितों ने बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के नाम के खूब नारे भी लगाए.

इस बीच देखा जाए तो कश्‍मीरी पंडि‍त अपनी मांगों को लेकर काफी समय से व‍िरोध और प्रदर्शन कर रहे हैं. कश्‍मीरी पंड‍ित (Kashmiri Pandit) अपनी सुरक्षा को लेकर ज्‍यादा आवाज उठा रहे हैं. इसको लेकर वे केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government) पर अपना गुस्‍सा भी न‍िकालते आ रहे हैं. और उनकी सुरक्षा की अनदेखी करने के आरोप भी लगाते आ रहे हैं.

पढ़ें- Kashmiri Pandits: आतंक‍ियों की कश्‍मीरी पंड‍ितों को धमकी, कहा- ट्रांज‍िट कालोन‍ियों को बना देंगे कब्र‍िस्‍तान

कश्‍मीरी पंड‍ित कर्मचारी पीएम पैकेज (PM Package) के तहत काम कर रहे हैं लेक‍िन उनको लगातार टारगेट की‍ल‍िंग (Target Killing) का शिकार बनाया जा रहा है. उनको धमकी भी लगातार म‍िल रही है.

राज्‍यसभा सांसद संजय राउत के आज जम्‍मू-कश्‍मीर दौरे पर पहुंचने पर कश्‍मीरी पंडितों को उनसे ज्‍यादा उम्‍मीद है. माना जा रहा है क‍ि वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की कश्‍मीर (Kashmir) पहुंच रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में भी श‍िरकत करेंगे. बताते चलें क‍ि राहुल गांधी के नेतृत्‍व में न‍िकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का आज पंजाब के पठानकोट में आख‍िरी द‍िन है. अब वह जम्‍मू-कश्‍मीर में शुरू होगी ज‍िसका समापन 30 जनवरी को होगा.

कश्‍मीरी पंड‍ित पीएम पैकेज के 11 महीने से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचार‍ियों ने मुलाकात के दौरान सांसद संजय राउत को मांग पत्र का एक ज्ञापन भी सौंपा है. बुधवार को पीएम पैकेज के कर्मचारियों ने राहत आयुक्त कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया था. कर्मचार‍ियों की ओर से खासतौर पर 6 माह से बंद वेतन को जारी करने के अलावा कश्मीर से जम्मू के लिए ट्रांसफर करने की मांग की जा रही है.

Tags: Bharat Jodo Yatra, Kashmiri Pandits, Rahul gandhi, Sanjay raut, Shivsena


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!