मध्यप्रदेश
Half-burnt body of a woman found in Bhind | भिंड में महिला का अर्धजला शव मिला: सड़क किनारे खाई में मिली बॉडी, मौ पुलिस को हत्या की आशंका – Bhind News

भिंड31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड के मौ थाना क्षेत्र अंतर्गत दंदरौआ गांव के करीब सडक़ किनारे खंती में एक अज्ञात महिला का शव जली हालत में मिलने से हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर उसे पीएम के लिए पहुंचाया। महिला की हत्या शव को जलाए जाने की संभावना को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
मौ थाना पुलिस ने बताया कि मंडरोली गांव निवासी वीरेन्द्र
Source link