
लवकुशनगर*/आज सुबह 11 बजे लवकुशनगर अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम निशा बांगरे ने लवकुशनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण l एसडीएम ने OPD , महिला डिलीवरी रूम, स्टोर रूम, पोषण पुनर्वास केंद्र, प्रसव पूर्व प्रतीक्षालय, ऑपरेशन रूम, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी लैब, सभी जगह का मैडम के द्वार निरीक्षण किया गया

मैडम के द्वारा बताया गया कि अभी अस्पताल में अस्पताल मैनेजमेंट को सफाई व्यवस्था पर थोड़ा और ध्यान देना चाहिए l