He entered the world of theater at the age of 12, has acted in 66 plays and directed 25 short plays, know who he is. – News18 हिंदी

राजकुमार सिंह/वैशाली:- हाजीपुर स्थित चौधरी बाजार के रहने वाले रंगकर्मी सह निदेशक बिट्ठल नाथ सूर्य आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बिट्ठल नाथ सूर्य विलुप्त हो रहे ग्रामीण क्षेत्र की संस्कृति को बचाने का काम कर रहे हैं. वैशाली जिला ही नहीं, बल्कि बिहार और झारखंड में वो कई नुक्कड़ नाटक में अभिनय और निर्देशन कर अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे हैं. इतना ही नहीं, कई राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में अपनी दमदार आवाज की बदौलत कई पुरस्कार हासिल कर युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बने हुए हैं. महज 12 वर्ष की उम्र में ही अपने चाचा के सानिध्य में रहकर बिट्ठल नाथ ने नाटक में अभिनय करने की शुरूआत कर दी थी. रंगकर्मी बिट्ठल नाथ सूर्य ने बताया कि चाचा उपेंद्र कुमार ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले नाटक में निर्देशन का कार्य किया करते थे और उसे देखने के लिए उनके साथ जाया करते थे. मंच पर अभियन देखकर मन में कलाकार बनने की लालसा जागृत हो गई. इस दौरान कई नाटकों में बाल कलाकार के रुप में अभिनय करने का मौका मिला.
66 नाटक में अभिनय और 25 लघु नाटक का कर चुके हैं निर्देशन
बिट्ठल नाथ सूर्य ने लोकल 18 को बताया कि वो 1989 से उद्घोषक के रुप में कार्यक्रम का संचालन करते रहे. 1991 में राजेश्वर राय के निर्देशन में विभिन्न नाटकों में सहायक निर्देशक के रुप में काम करने का मौका मिला. इसके बाद सिलसिला चल पड़ा और देखते ही देखते 66 नाटक में अभिनय और स्वतंत्र रुप से 35 से अधिक लघु नाटक में निर्देशन कर डाला. उन्हें लोगों से इतनी प्रशंसा मिली कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
उन्होंने बताया कि आम्रपाली कला जत्था नामक संस्था के अंतर्गत वो गीत, संगीत और नाटकों का संचालन और निर्देशन करते रहे. सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जागरुकता अभियान के तहत बिटिया बहादुर नामक कलाकार के रुप में एक अलग पहचान बनी. 35 वर्ष के सफर में राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान में टीवी कलाकार रतन राजपूत के साथ अभिनय करने का मौका मिला, जिसे दर्शकों ने बखूबी सराहा.
ये भी पढ़ें:- रहस्यमयी गुफा के अंदर से आ रही थी अजीब आवाज, लोगों को बुलानी पड़ी पुलिस, निकला कुछ ऐसा कि उड़ गए होश
बिहार से लेकर झारखंड में तक में सम्मानित हो चुके हैं बिट्ठल नाथ सूर्य
बिट्ठल नाथ सूर्य ने Local 18 को बताया कि पिछले 35 वर्षों में स्थानीय और अन्य मंचों पर की गई प्रस्तुति को लेकर कई बार उन्हें बिहार सहित अन्य राज्यों से सम्मानित किया गया. जिसमें वर्ष 2004 में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग वैशाली से सम्मान मिल चुका है. इसके अलावा बेहतरीन उद्घोषणा के लिए रांची में स्नेहलता एक्का सम्मान से सम्मानित किया गया. जबकि वर्ष 2008 से 2012 तक बिहार के कई जिलों में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से चलाए गए मीना मंच कार्यक्रम में बेहतर थिएटर प्रशिक्षक के रुप में सम्मानित किया गया.
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में उन्हें पांच साल तक लगातार सम्मान मिला. उन्होंने बताया कि कलाकारों को पूरी ईमानदारी और धैर्य के साथ काम करना चाहिए. आपमें जीतना धैर्य होगा, कला में उतना ही निखार आएगा. उन्होंने बताया कि किसी महीने 50 हजार, तो किसी महीने एक लाख तक का भी काम मिल जाता है.
.
Tags: Actor, Bihar News, Local18, Success Story, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 16:53 IST
Source link