Indore: Instead Of Boarding The School Bus, The Student Reached The 14th Floor, Jumped From There, Died – Amar Ujala Hindi News Live

छात्रा ने किया सुसाइड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर की एक टाउनशिप में एक नाबालिग छात्रा ने 14 वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। वह घर से स्कूल बस में बैठने के लिए रुकी थी,लेकिन बस में बैैठने के बजाए पास की बिल्डिंग मेें चली गई और वहां से छंलाग लगा दी। उसने आत्महत्या क्यों की। इसका खुलासा नहीं हो पाया है।पुलिस ने परिजनों के बयान अभी नहीं लिए है। छात्रा के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार छात्रा का नाम अंजलि पिता अमोल है। वह एंडवास स्कूल में कक्षा सातवीं में पढ़ती थी और पढ़ाई में तेज थी। उसके पिता निजी कंपनी में काम करते। वह सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार हुई थी। पिता उसे नीचे गेट तक छोड़ने आए थे।
पिता के लौटने के बाद अंजलि फिर लौटी और दूसरी बिल्डिंग की तरफ लौटी और लिफ्ट से 14 वीं मंजिल पर जा पहुंची। वहां से उसने छलांग लगा दी। गार्ड ने उसे गिरते हुए देखा तो परिजनों को सूचना दी। पिता नीचे आए, लेकिन इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। परिसर के सीसीटीवी कैमरों में वह दूसरी बिल्डिंग की तरफ जातेे हुए दिखाई दी।
अंजिल के पिता एक कंपनी मेें काम करते है। अंजलि का एक बड़ा भाई भी है। अंजलि का परिवार मूलत: पुणे का है। पिता की पोस्टिंग इंदौर में हुई थी और मार्च में ही परिवार इंदौर आया था। इसी क्षेत्र में दो माह पहले भी एक छात्रा ने मल्टी से कूदकर अपनी जान दे दी थी।
Source link