विराट का सपना फिर… आरसीबी के फैंस का दिल तोड़ गया एक शॉट, खिताब की उम्मीद भी… देखें VIDEO

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मौके पर चूक सी गई है. आरसीबी के फैंस को इस मैच में सबसे ज्यादा उम्मीद विराट कोहली से थी. किंग कोहली ने मैच में अच्छी शुरुआत भी की. जब ऐसा लग रहा था कि कोहली रंग में आ गए हैं और टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाएंगे, तभी युजवेंद्र चहल ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लिया. विराट के आउट होने का यह वीडियो वायरल हो गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल एलिमिनेटर अहमदाबाद में खेला गया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने ठीक-ठाक शुरुआत की. उसने पावरप्ले की समाप्ति पर 1 विकेट पर 50 रन बना लिए थे. लेकिन विराट कोहली पावरप्ले के थोड़ी ही देर बाद आउट हो गए.
युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली को आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को सबसे तगड़ा झटका दिया. चहल ने कोहली को मिडविकेट बाउंड्री पर सब्स्टीट्यूट डोनोवन फरेरा के हाथों कैच करवाया.
This is still hurting man #RCBvsRR
— Berlin (@realwitcher_) May 22, 2024