प्रदूषण से बचाव के लिए आयोजित की गई कार्यशाला, 16 मई से 5 जून तक पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम | Workshop organized to prevent pollution, environmental awareness program from 16th May to 5th June

- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Workshop Organized To Prevent Pollution, Environmental Awareness Program From 16th May To 5th June
रीवा37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा शहर के कलेक्ट्रेट सभागार में 10 मई को मिशन लाइफ फार इन्वायरमेन्ट 2022-23 के कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। कार्यशाला में बताया गया कि 16 मई से 5 जून के मध्य भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के निर्देशानुसार जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये एडीएम नीलमणि अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडी वाल्मीक, कार्यपालन यंत्री डॉ. अशोक तिवारी, कनि वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी डॉ. शुभी माथुर सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। एडीएम ने विभागीय अधिकारी, एनजीओ व संगठनों और औद्योगिक इकाईयो के प्रतिनिधियों का मिशन लाइफ के लिये प्रतिज्ञा ‘मेरा पर्यावरण, मेरी जिम्मेदारी’ की शपथ दिलाकर बैठक का शुभारंभ किया।
डॉ. अशोक तिवारी ने तकनीकी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मिशन लाइफ फार इन्वायरमेन्ट के तहत 7 प्रमुख थीम्स के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। संबंधित विभागों से मिशन लाइफ के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी फोटो और वीडियों पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिये।
एडीएम ने मिशन लाइफ थीम के मुख्य 7 बिन्दुओं पर पर्यावरण प्रबंधन व संरक्षण की नीति अपनाते हुए अपने जीवन में बदलाव लाकर प्रत्येक व्यक्ति को छोटे से छोटा योगदान देने का अनुरोध किया। बैठक में प्रतिनिधियों द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता और उपयोगिता के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
अतिथियों ने जल और शुद्ध वायु के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिससे प्रकृति में कम से कम प्रदूषण हो। एसडी वाल्मीक, कार्यपालन यंत्री मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभिन्न थीम्स की विस्तृत रूप जानकारी दी। उन्होंने संगठनों के प्रतिनिधियों को मिशन लाइफ के तहत अपने जीवन शैली में परिवर्तन करने के लिये प्रेरित किया।
Source link