मध्यप्रदेश

Mp Lok Sabha Election Shivraj Singh Says Credit For Forming Government Fourth Time In Mp Goes To Scindia – Amar Ujala Hindi News Live – Mp Ls Election:शिवराज सिंह बोले

[ad_1]

MP Lok Sabha Election Shivraj Singh says credit for forming government fourth time in MP goes to Scindia

शिवपुरी में शिवराज और सिंधिया सहित अन्य बीजेपी नेता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने का श्रेय ज्योतिरादित्य सिंधिया को है। सिंधिया के कारण ही चौथी बार भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में आई। यदि वह कांग्रेस की सरकार नहीं गिराते और भाजपा की सरकार नहीं आती तो मैं लाड़ली बहना योजना नहीं ला पाता। इसलिए लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय भी सिंधिया को जाता है। चौहान ने यह बात शिवपुरी जिले के कोलारस में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। शिवराज ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में यहां सभा की। इस विशाल सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस क्षेत्र के सुख-दुख की चिंता हमेशा रही है। सिंधिया ने कांग्रेस की सरकार गिराकर सही समय पर सही निर्णय लिया था। वह बहुत पहले ही समझ गए थे। कांग्रेस में रहने का कोई फायदा नहीं है। मैं उनकी दूरदर्शिता को प्रणाम करता हूं। चौथी बार मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का श्रेय ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है। चौथी बार सरकार भाजपा की आई तो लाड़ली बहना जो योजना मेरे द्वारा बनाई गई, उस योजना को लाने के लिए का श्रेय भी संधिया को जाता है।

राजमाता विजयाराजे सिंधिया को भी याद किया

सभा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया का आशीष, स्नेह और आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता रहा। जब उनकी सगाई हुई थी तो राजमाता सिंधिया ने मुझे आशीर्वाद दिया था। इसके अलावा जब मेरा बेटा कार्तिकेय हुआ तो उनकी गोद में खेला। इसके अलावा जब मैंने पहला चुनाव विदिशा संसदीय क्षेत्र से लड़ा था तो उनका आशीर्वाद मुझे मिला और जब मेरी पदयात्रा का समापन हुआ तो वह समापन कार्यक्रम में भी आई थीं। सिंधिया परिवार से मेरा संबंध एक पीढ़ी का नहीं है, यह दिल के रिश्ते बहुत पुराने हैं। आज मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं। उनके हाथों को मजबूत कीजिए और आगे क्षेत्र के विकास के लिए हम मिलकर काम करेंगे।

लाड़ली बहना का सफर नहीं रुकेगा

शिवराज सिंह चौहान ने सभा के दौरान कहा कि लाड़ली बहना का सफर आगे भी जारी रहेगा। मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी साफ कर चुके हैं कि मामा की कोई योजना बंद नहीं होगी। अब आने वाली चार तारीख को इसका पैसा आ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि लाड़ली बहनों को सशक्त किया जाए। बहन बेटियों को आगे बढ़ाया जाए। आने वाले समय में यह सफर यहीं नहीं रुकेगा। लखपति दीदीयां व लखपति बहनें और बनेंगी।

शिवराज जी ने एक-एक वादा पूरा किया : ज्योतिरादित्य सिंधिया

कोलारस में आयोजित इस आमसभा को केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि वर्ष 2020 में जब मैंने कांग्रेस की सरकार गिराई तो मन में चिंता थी, दिल में धड़कन थी कि एक बड़ा कदम लिया है। लेकिन शिवराज ने एक-एक वादा पूरा किया। मैं शिवराज का ऋणी हूं, शिवराज ने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा से मुझे सहयोग किया। मुझे आगे बढ़ाया, दिल से मेरे साथ काम करके काम किया। सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र में जब कोरोना काल आया तो कोरोना के दौरान लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन लाने का काम हो या अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं लाने का काम हो, उसके लिए शिवराज ने हमेशा मेरा साथ दिया। इसके अलावा बदरवास में जब बाढ़ आई तो उस समय हेलीकॉप्टर से लोगों को निकालने के लिए शिवराज मेरे साथ खड़े रहे और हमेशा मदद की।

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!