मध्यप्रदेश
Aditya Soni of Sagar became ADPO | सागर के आदित्य सोनी बने एडीपीओ: प्रदेश में पहली रैंक हासिल की, बोले-दादा का सपना हुआ पूरा – Sagar News

सागर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आदित्य सोनी।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित किया है। इसमें सागर के आदित्य सोनी ने पूरे प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त की है। सागर के श्रीराम नगर निवासी आदित्य सोनी ने एमपीपीएससी की सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा को पहले प्रयास में ही निकाला है। आदित्य सागर जिले के केसली ब्लाक के ग्राम टड़ा के मूल निवासी है।
आदित्य ने बताया कि उनके दादा स्व. काशीराम सोनी का सपना था
Source link