युवाओं के लिए वरदान है ये योजना, युवा ने इसकी मदद से खोल दी खुद की कंपनी, 15 लाख सालाना टर्नओवर

राजकुमार सिंह/वैशाली. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है जो अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं. इस योजना का लाभ उठाकर लोग अपनी तकदीर बदलने में भी सफल हो रहे हैं. वैशाली जिले के मदरना गांव निवासी अमित कुमार, जो कभी रोजगार के लिए भटकते थे, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेकर सफल उद्यमी बन गए हैं.
अमित बताते हैं कि पहले उनके पास कोई काम नहीं था. उन्होंने अपने दोस्त को कपड़े का कारोबार करते देखा और उन्हें यह काम अच्छा लगा. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया. आवेदन स्वीकृत होने के बाद उन्हें 10 लाख का लोन मिला. इस लोन से उन्होंने मशीनें खरीदी और खुद से कपड़े बनाना शुरू कर दिया. यह कपड़ा उद्योग चल निकला और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
खोल ली खुद की कंपनी
अमित ने अपनी कंपनी का नाम ‘सैम इंटरप्राइजेज’ रखा है और पांच लोगों को रोजगार भी दिया है. वे लोअर, टी-शर्ट, हुडी, हाफ पैंट के अलावा गर्मी और सर्दी के कपड़े भी तैयार करते हैं.
यह भी पढ़ें- गुरु को जगाने के लिए ली समाधि, शिष्या आराध्या के साथ हुआ चमत्कार, 40 दिन में मिली नई जिंदगी
सालाना टर्नओवर
कारीगर पवन कुमार बताते हैं कि पहले वे बिहार के बाहर काम करते थे. उन्होंने फुटबॉल कंपनी में सिलाई का काम किया और फिर कपड़ा फैक्ट्री में काम करने लगे. लॉकडाउन के दौरान काम छूटने पर वे वापस घर आ गए. बिहार में काम तलाशते हुए वे अमित के पास पहुंचे और यहीं के होकर रह गए. अमित बताते हैं कि वे कपड़े की सप्लाई वैशाली, मुजफ्फरपुर, छपरा, मोतिहारी, समस्तीपुर के अलावा कई जिलों में करते हैं. वे हर आइटम के लिए देश के अलग-अलग शहरों से कच्चा माल मंगवाते हैं और ड्रेस बनाकर बाजार में सप्लाई करते हैं. उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 15 लाख रुपये के आसपास है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Success Story, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 12:40 IST
Source link