मध्यप्रदेश
Division Commissioner inspected polling stations | संभाग आयुक्त ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण: मतदान सूची से सर्वे कर छूटे मतदाताओं का नाम शामिल करें बीएलओ, मतदान प्रतिशत बढ़ाने चलाए जागरुकता अभियान

कटनी12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर संभागायुक्त अभय वर्मा ने गुलवारा, गनियारी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कहा कि बीएलओ का कार्य मतदाता सूची मे नाम जोड़ने, काटने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मतदान का प्रतिशत बढानें के लिए सार्थक प्रयास करना है। मतदान का प्रतिशत बढानें के लिए बीएलओ अपने मोबाईल फोन पर ग्रुप तैयार करें और मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करें।
मतदाता जागरूकता गतिवधियों का भी आयोजन करना बीएलओ का दायित्व
Source link