Mp News Amanganj Municipal Council President Sarika Khatik Arrested In Panna For Taking 30 Thousand Bribe – Amar Ujala Hindi News Live

सारिका खटीक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में तमाम प्रयासों की बावजूद सरकारी कार्यालय में रिश्वत रुकने का नाम नहीं ले रही है।लेकिन पन्ना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कोई जनप्रतिनिधि पहली बार रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है।
पन्ना जिले की नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष सारिका खटीक भुगतान के बदले में 30 हज़ार की रिश्वत लेती हुई पकड़ी गई है। शिकायत के बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने नगर पंचायत कार्यालय के उनके दफ्तर में ही कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता राघवेंद्र राज मोदी ने बताया कि वह जब से अध्यक्ष बनी है, लिफ्टऱ के भुगतान में प्रतिमाह पैसा ले रही थी और यह रकम बढ़ाती जा रही थी। तंग आकर मैंने सागर लोकायुक्त में शिकायत की और 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाया, उन्होंने यह राशि अपने बैग में रख ली थी।
बता दें, किसी जनप्रतिनिधि के रिश्वत लेते पकड़े जाने का यह पहला मामला है, जिससे हड़कंप मच गया है। वहीं, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है।
Source link