मध्यप्रदेश

Damoh Union Minister Virendra Khatik Joined The Pond Cleaning Campaign – Damoh News – Damoh News:तालाब सफाई अभियान में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री खटीक, कहा


श्रमदान करते केंद्रीय मंत्री

विस्तार


दमोह पहुंचे टीकमगढ़ सांसद और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने रविवार सुबह शहर के बेलाताल तालाब में लोगों के साथ श्रमदान किया। तालाब की साफ सफाई लोगों की जागरूकता देख मंत्री खटीक काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की जागरूकता काफी सराहनीय है। मैं इस प्रयास को दूसरे क्षेत्र में भी लोगों के साथ जारी रखने का प्रयास करूंगा।

Trending Videos

बता दें हर रविवार को दमोह शहर के एक तालाब पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के साथ ही जनप्रतिनिधि और अन्य लोग शामिल होते हैं। बेलातलाब को साफ करने काफी समय से यहां काम चल रहा है। इस रविवार को बेलातलाब पर ही श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक भी शामिल होने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी इस तालाब को देखा है। यहां काफी जलकुंभी, कचरा और गंदगी फैली हुई थी। मुझे बताया गया है कि शहर के लोगों ने स्वप्रेरणा से इस काम की शुरुआत की है, जिसमें सभी लोग शामिल होते हैं। वास्तव में आज यह तालाब जिस तरह साफ दिख रहा है उससे लोगों की मेहनत भी दिखाई दे रही है।

इस मौके पर मौजूद दमोह विधायक जयंत मलैया ने भी लोगों के इस कार्य की सराहना की है। साथ में लोगों से यह अपील भी करते हुए कहा कि वह कोई भी ऐसी वस्तु तालाब में न डालें जिससे गंदगी फैलती है। बाहर कुंड बने हुए हैं, वहां सामग्री डालें। यह जगह काफी सुंदर है, आप लोग यहां परिवार के साथ घूमने फिरने जरूर आए, लेकिन साफ सफाई का ध्यान रखें।

आपको बता दें कि शहर के बेलाताल को साफ करने के लिए काफी समय से प्रयास चल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी तालाब की सफाई नहीं हो पाई थी। पूरे तालाब में जलकुंभी भरी हुई थी बीते दो माह से शहर के लोगों ने एक संकल्प किया और प्रशासनिक अधिकारियों ने इसमें सहयोग किया। जन प्रतिनिधि भी श्रमदान में शामिल होते रहे हैं और अब तालाब का करीब 80 प्रतिशत हिस्सा साफ हो चुका है। यह श्रमदान कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा ताकि तालाब पूरी तरह स्वच्छ हो जाए। दूसरी तरफ लोगों से यह अपील भी की जा रही है कि कोई भी कचरा या पूजन सामग्री तालाब में डालकर उसे गंदा ना करें।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!