देश/विदेश

130 किलोमीटर की रफ्तार से आ रही तबाही, एक देश में जमकर मचाया कोहराम अब दूसरे में बरपाएगी कहर – Hurricane Oscar 130 kilometer per hour speed landfall in Bahamas heads toward Cuba latest updates

मियामी. देश के दुनियाभर में तूफान आने की घटनाएं बढ़ गई हैं. भारत से लेकर अमेरिका, चीन, वियतनाम और अब बहामास के साथ ही लैटिन अमेरिकी देश क्‍यूबा तक में चक्रवाती तूफान के आने का सिसिला लगातार जारी है. हरिकेन ऑस्‍कर रविवार को बहामास के तट से टकराया और अब यह क्‍यूबा की ओर बढ़ रहा है. हरिकेन ऑस्‍कर की रफ्तार तकरीबन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसकी वजह से बहामास में आने वाले कुछ दिनों व्‍यापक तबाही मचने की आशंका है. मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने के आसार हैं. हरिकेन ऑस्‍कर के दक्षिण-पूर्व बहामास में टकराने के बाद बिजली व्‍यवस्‍था पूरी तरह से चरमरा गई. इस वजह से हजारों लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है.

हरिकेन ऑस्कर ने रविवार तड़के दक्षिणपूर्वी बहामास में दस्तक दी और क्यूबा की ओर बढ़ रहा है. बहामास के प्रभावित इलाकों में बिजली सप्‍लाई पूरी तरह से ठप हो गई है. हजारों लोग बिना बिजली के ही रहने को मजबूर हैं. नेशनल हरिकेन सेंटर (मियामी) के अनुसार, तूफान का केंद्र ग्रेट इनागुआ आइलैंड पहुंच गया है. आने वाले समय में इसकी वजह से तटवर्ती इलाकों में हालात और भी बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है. दक्षिण-पूर्व बहामास के अन्‍य हिस्‍सों में भी व्‍यापक तबाही मचने क आशंका है. आमतौर पर दो से 4 इंच और कुछ जगहों पर 6 इंच तक बारिश होने का पूर्वानुमान है.

Typhoon Yagi: चीन में तूफान यागी से हर तरफ तबाही, 15 लाख घरों में बिजली गुल, जहां-तहां गिरे पेड़, सड़कें डूबीं

क्‍यूबा में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार
बहामास में तबाही मचाने के बाद अब हरिकेन ऑस्‍कर के 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से क्‍यूबा से टकराने की आशंका है. इसकी वजह से तूफान बारिश होने के आसार हैं. नेशनल हरिकेन सेंटर के फोरकास्‍ट की मानें तो क्‍यूबा में मंगलवार तक 5 से 10 इंच तक बारिश हो सकती है. कुछ जगाहें पर 15 इंच जक बारिश होने के आसार हैं. हरिकेन ऑस्‍कर ने शनिवार को बहामास तट से रफ्तार पकड़ी और फिर टर्क्‍स और कैकोस आइलैंड को क्रॉस करते हुए दक्षिण-पूर्व बहामास तक पहुंचा. फिलहाल हरिकेन ऑस्‍कर क्‍यूबा के ग्‍वांतानामो से तकरीबन 240 किलोमीटर दूर स्थित है.

लैटिन अमेरिकी देश में एक और संकट
क्‍यूबा एक और संकट से निपटने की तैयारी में जुटा है. कुछ दिनों पहले ही लैटिन अमेरिकी देश में दो साल के बाद बड़ा ब्‍लैकआउट हुआ था. पिछले सप्‍ताह लाखों लोग 48 घंटों तक बिना बिजली के रहे थे. शनिवार को हालात में कुछ सुधार आए थे. नेशनल हरिकेन सेंटर के फिलिप पेपिन ने बताया कि ऑस्‍कर का हरिकेन में तब्‍दील होना अप्रत्‍याशित है. बता दें कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में लगातार कई चक्रवाती तूफान आ चुके हैं, जिससे व्‍यापक पैमाने पर तबाही मची.

Tags: International news, Weather news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!