मध्यप्रदेश

Those who looted the moong truck on the highway in Narmadapuram were arrested | नर्मदापुरम में हाइवे पर मूंग का ट्रक लूटने वाले अरेस्ट: हम्मालों ने मिलकर की थी लूट, मास्टर माइंड फरार, सहयोगी बन सकते है आरोपी – narmadapuram (hoshangabad) News


नर्मदापुरम–पिपरिया स्टेट हाइवे पर सोहागपुर के पास 15 लाख रुपए की मूंग से भरे ट्रक को लूटने की वारदात को अंजाम पिपरिया ने युवकों ने दिया था। आरोपियों में कुछ पिपरिया मंडी में ही हम्माली करते है और एक ड्राइवर है। सोहागपुर थाना पुलिस ने वारदात के एक सप

.

गाडरवाड़ा के व्यापारी सुरेश कुमार साहू ने 26 जुलाई को ग्रेडेड मूंग करीब 21 टन को नव भारत ट्रांसपोर्ट सर्विस इंदौर के ट्रक क्र. एमपी 09 एचएच 1040 में लोड किया था। रात करीब 11.30 बजे ट्रक को इंदौर के लिए रवाना किया था। 26–27 जुलाई की दरमियानी रात को आरोपी अंकित पटेल, रामकुमार गुर्जर, अभिषेक पूर्विया उर्फ पलिया, रीतेश केवट निवासी हम्माल मोहल्ला पिपरिया ने उनका पुराना टोल–बूथ से पीछा किया। शोभापुर–सोहागपुर के बीच में आरोपियों ने स्वीफ्ट कार आगे लाकर ट्रक को रुकवा लिया। फिर ड्राइवर और हेल्पर को उतारकर झगड़ा किया। ड्राइवर, हेल्पर के मोबाइल छुड़ा लिया। फिर आरोपी अंकित पटेल, रामकुमार ट्रक को चलाकर नसीराबाद होते हुए बखतरा पहुंचे। जहां आरोपियों ने अन्य आरोपी रोहन नोरिया उर्फ नेपाली, ऋषम नोरिया उर्फ बाबी, रोहित नोरिया उर्फ मालाजी तीनों निवासी बैनर्जी कॉलोनी पिपरिया ने ट्रक से मूंग ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर फरार हो गए। बाद में जीपीएस के माध्यम से बकतरा के पास ट्रक की लोकेशन मिली। बाड़ी से आगे डैम के पास उक्त ट्रक रोड किनारे खड़ा मिला। जो खाली था। ड्राइवर व हेल्पर भी नहीं थे। फरियादी ने ड्राइवर व हेल्पर की तलाश की। केमबाली के आगे ड्रायवर व हेल्पर फरियादी को मिले। जिन्होंने घटना के संबंध में बताया।

1 अगस्त को फरियादी ने ड्राइवर के साथ आकर ट्रक लूटने की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी अंकित पटेल, राम कुमार गुर्जर, अभिषेक पलिया उर्फ पलिया, रितेश केवट उर्फ रामदेव सभी निवासी पिपरिया के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया। एसडीओपी संजू चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने अलग–अलग टीम बनाकर आरोपियों व लूटे गए माल की तलाश शुरू की। पुलिस ने अभिषेक पुर्विया उर्फ पलिया, रीतेश केवट उर्फ रामदेव को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपियों ने लूट करना स्वीकार किया। आरोपियों ने अन्य साथियों के नाम भी बताएं। जिन्हाेंने ट्रक से ट्रॉली में माल रखवाया था। पुलिस ने पांच आरोपियों ने गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया। सभी को जेल भेज दिया गया। ट्रक को जप्त कर लिया है। आ

मुख्य आरोपी की तलाश जारी, बढ़ सकते है आरोपी

थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया पूछताछ के दौरान मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्ता भी पाई गई है। मुख्य आरोपी अंकित पटेल एवं रामकुमार गुर्जर के द्वारा मूंग को अपने अन्य साथियों की मदद से अपने कब्जे में रखी है। उनकी गिरफ्तारी के बाद क्लियर होगा कि ओर कौन–कौन ने उनकी मदद की। केस में आरोपी बढ़ने की संभावना है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक कंचन सिंह, उनि प्रवीण यादव, सउनि अशोक सातनकर, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिंह, आरक्षक दिनेश धुर्वे, नरेन्द्र पटेल, बलराम सोदे, स्वाती राजपूत, धाना पिपरिया के आरक्षक राममोहन रजक, अफसर खान, नीतेश दवंडे, रामेश्वर उइके एवं सायबर सेल के आरक्षक दीपेश सोलंकी, अभिषेक नरवरिया की आरोपियों गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!