मध्यप्रदेश

Sehore Sugar Mill Owners Are Not Paying Rs 107 Crores To Workers National Congress Intuc Submitted Memorandum – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

Sehore Sugar mill owners are not paying Rs 107 crores to workers National Congress INTUC submitted memorandum

कांग्रेस इंटक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीहोर में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक और जिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को देकर जिला कांग्रेस कार्यालय में मजदूर दिवस मनाया। इंटक ने अवैधानिक रूप से बंद शुगर मिल मालिक से श्रमिकों का बकाया 107 करोड़ रुपये वेतन दिलाने के साथ बेची गई चल-अचल सम्पत्तियों की जांच कराने उचित एवं त्वरित कार्रवाई कराने, बाहुबलियों व दबंग एवं राजनेताओं के द्वारा किए गए सीलिंग की जमीन से कब्जे हटवाए जाने और बीएसआई लिमिटेड एवं उसकी इकाइयों के समस्त कर्मचारियों एवं मजदूरों को पांच एकड़ जमीन बटन किए जाने की मांग शासन प्रशासन से की।

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने मजदूरों के साथ कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा कि शुगर मिल प्रबन्धन ने 14 बैंक से 150 करोड़ कर्जा लेकर फरार है और म.प्र. शासन से भी ड्रिप सिंचाई के नाम पर 80 लाख सब्सिडी फर्जी केस बनाकर प्राप्त कर चुका है। छह करोड़ का केन्द्रीय गन्ना विकास लोन प्राप्त कर फर्जी दस्तावेज कर हड़प गया है, जिसकी जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो ने शासकीय राशि एवं बैंक लोन की हेरा फेरी करने का केस मिल मालिकों सहित संचालक कृषि मप्र एवं तत्कालीन बैंक मैनेजरों पर भोपाल न्यायालय में रजिस्टर्ड कर रखा है, जिसे पैसे के दम पर और प्रभाव डलवाकर केस पेंडिंग करा रखा है। वारंटी मिल मालिक को गिरफ्तार तक नहीं किया जा रहा है।

शुुगर मिल कम्पनी 15-02-2002 से अवैधानिक रूप से बन्द पड़ी है। इस मिल बन्दी को म.प्र. शासन, श्रम विभाग, श्रम न्यायालय, औद्योगिक न्यायालय एवं उच्च न्यायालय ने भी अवैध घोषित किया है। समस्त श्रमिकों को काम पर मानते हुए पूर्ण वेतन भुगतान के आदेश मिल प्रबंधन को दिए हैं। लेकिन मिल मालिक कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहा है। मिल बन्द होने के 2000 श्रमिक तो बेरोजगार हुए हैं। सीहोर की अर्थव्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। अब तक हमारे 80 श्रमिक या उनके आश्रितों की मौत हो चुकी है, जिस कारण बच्चों की शिक्षा अवरुद्ध हो गई है। धना भाव के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है। बच्चियों की शादी नहीं हो पा रही है। मजदूर परिवार भुखमरी की कगार पर है, सैकड़ों श्रमिक पलायन कर गए हैं।

जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर के मुख्य अतिथिय एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के दिशा-निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक अध्यक्ष जमीर बहादुर, महामंत्री जयमल सिंह राजपाल, कार्यवाहक अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि विभिन्न न्यायालयों के निर्णयों के अनुसार श्रम न्यायालय औधोगिक न्यायालय उच्च न्यायालय एवं श्रम विभाग के अनुसार निम्नानुसार एवं कानूनी हक मजदूरों का है। श्रमिकों का मिल मालिक पर कुल 107 करोड़ रुपये का बकाया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गणेश चतुर्वेदी, राममोहन श्रीवास्तव, भगवत सिंह परमार, प्रीतम दयाल चौरसिया, हरीश चंद्र आर्य, महेश शर्मा, ओमप्रकाश सिंह तोमर, भगत सिंह तोमर ,सुनील दुबे ओम सोनी सहित बड़ी संख्या में मजदूर शामिल रहे।

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!