Karnataka assembly elections 2023 meeting called by bjp chief jp nadda all national general secretaries will be present

हाइलाइट्स
राष्ट्रीय मुख्यालय में आज शाम 6 बजे होगी राष्ट्रीय महामंत्रियों के साथ बैठक
2024 के लोकसभा चुनाव के पहले दक्षिण में पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयास
कर्नाटक में फिर सरकार बनाने की कवायद में जुटी भाजपा
नई दिल्ली. आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों (Karnataka Assembly Elections) को लेकर भाजपा (BJP) ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कर्नाटक चुनाव की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय मुख्यालय में आज शाम 6 बजे राष्ट्रीय महामंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है. बैठक में कर्नाटक चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा.
इस बीच देखा जाए तो हाल ही में पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा और एनडीए ( BJP-NDA) को जीत हासिल हुई है. जीत से लबरेज बीजेपी अब अपनी पूरी ताकत आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में झोंकने की तैयारी कर रही है. इन सब तैयारियों की समीक्षा को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी (JP Nadda) राष्ट्रीय महामंत्रियों (BJP General Secretary) के साथ मंथन करेंगे.
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी दक्षिण भारत में मजबूत हो रही है, इसका संदेश जाएगा. इसलिए पार्टी कर्नाटक में एक बार अपनी सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है.
लोकसभा प्रवास की भी होगी समीक्षा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में महामंत्रियों की बैठक में कर्नाटक चुनाव के साथ-साथ 2024 के लोकसभा की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसमें लोकसभा प्रवास कार्यक्रम काफी अहम है और विभिन्न प्रवास कार्यक्रमों की समीक्षा भी इस बैठक में की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, BJP, Jp nadda, Karnataka Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 15:33 IST
Source link