भारत सरकार ने छतरपुर जिले को 9 हजार 661 प्रधानमंत्री आवास किए स्वीकृत: छतरपुर ब्लाक को सबसे कम 907 आवास मिले

छतरपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति भारत सरकार ने दी है जिसमें छतरपुर जिले के आठों ब्लाकों में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की संख्या 9661 है। जिसमें राजनगर ब्लाक में 1117, नौगांव में 744, गौरिहार में 1467, बिजावर में 1295, बड़ामलहरा में 1443, छतरपुर में 907, बड़ामलहरा में 1654 एवं लवकुशनगर में 1234 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसमें से विभिन्न वर्ग के लोगों को अलग अलग पंचायतों में संख्या ग्राम पंचायतों के अनुसार स्वीकृत की गई है। प्रथम किश्त के रूप में सभी हितग्राहियों को 25-25 हजार रुपए स्वीकृत किए जाएंगे उसके बाद उन्हें अन्य किश्तों में यह राशि जारी की जाएगी। गौरतलब हो कि भारत सरकार के द्वारा छतरपुर जिले के स्वीकृत किए गए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ होगा। इसमें से कोई भी गरीब व्यक्ति इस लाभ से वंचित न रहे इसके लिए जिला पंचायत की सीईओ तपस्या परिहार के द्वारा लगातार मॉनीटरिंग कराई जा रह है और जिन लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम छूट जाएंगे तोउनको आने वाली प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में नाम जोड़ा जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में जाकर अपना नाम देख सकते हैं और हितग्राही उसका लाभ ले सकते हैं।