Tata Power के स्टॉक में ब्रोकरेज को दिखा मुनाफे का दम, बढ़ाया टार्गेट प्राइस, आज भी तेजी पर सवार है शेयर

हाइलाइट्स
आज एनएसई पर 353.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है टाटा पावर का शेयर.
पिछले एक साल में टाटा पावर स्टॉक निवेशकों को दे चुका है 71 फीसदी रिटर्न.
छह महीनों में इस शेयर ने इनवेस्टर्स को दिया है 52 फीसदी मुनाफा.
नई दिल्ली. टाटा पावर के शेयर में आज यानी गुरुवार 11 जनवरी को भी तेजी देखी जा रही है. टाटा ग्रुप के इस शेयर ने आज तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. इंट्राडे में यह टाटा पावर शेयर एक बार करीब तीन फीसदी की तेजी के साथ 357.40 रुपये पर पहुंच गया और अपना नया 52-वीक हाई बनाया. समाचार लिखे जाने तक टाटा पावर शेयर 1.93 फीसदी की तेजी के साथ 353.15 रुपये (Tata Power Share Price) पर कारोबार कर रहा था. ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने इस शेयर को खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है. साथ ही ब्रोकरेज ने टाटा पावर शेयर का टार्गेट प्राइस भी बढ़ा दिया है.
पिछले छह महीनों में टाटा पावर का शेयर करीब 57 फीसदी उछल चुका है. इसी तरह पिछले एक साल में टाटा ग्रुप के इस शेयर ने 71 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. इस शेयर का 52-वीक लो 182.35 रुपये है. कंपनी की विस्तार योजनाओं को देखते हुए और पावर सेक्टर की एक प्रमुख खिलाड़ी होने की वजह से ब्रोकरेज टाटा पावर स्टॉक पर बुलिश हैं.
450 रुपये तक जा सकता है शेयर
ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने टाटा पावर शेयर को बाय रेटिंग दी है. साथ ही इस शेयर के टार्गेट प्राइस को भी 422 रुपये से बढाकर 450 रुपये कर दिया है. अगर करंट प्राइस के हिसाब से देखें तो टाटा पावर के शेयर में आगे 30 फीसदी उछाल आ सकता है. एंटीक के एनालिस्ट्स का मानना है कि टाटा पावर इस सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन करेगी. ब्रोकरेज ने कहा,”टाटा पावर के पास 4.3 गीगावाट (GW) ऑपरेशनल सोलर, विंड और हाइब्रिड एसेट्स हैं. कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2027 से पहले अपनी क्षमता में 10 गीगावाट का इजाफा करने की है. अगर कंपनी की क्षमता 14 GW होती है तो यह EBITDA में 8,400 करोड़ रुपये का योगदान दे सकती है.
तमिलनाडु में 70800 करोड़ रुपये लगाएगी कंपनी
टाटा पावर की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने हाल ही में तमिलनाडु सरकार के साथ दो समझौते किए हैं. इस समझौते के तहत 70800 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. पहले MoU के तहत TPREL अगले पांच से सात साल में सोलर, विंड, हाइब्रिड जैसे क्षेत्रों में 10,000 मेगावाटकी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को डेवलप करने के अवसर तलाशेगी. ये प्रोजेक्ट्स 50,000 एकड़ भूमि पर लगाए जाएंगे. इनमें करीब 70,000 करोड़ रुपये का निवेश संभव है.
दूसरा MoU तिरुनेलवेली जिले के गंगैकोंडनकों में दो फेज में 4 गीगावॉट सोलर सेल और सौर मॉड्यूल प्लांट स्थापित करने के लिए किया गया है. कंपनी इसमें 3,800 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी. चार जुलाई 2022 को कंपनी ने एक MoU पर साइन किए थे, जिसमें निवेश 3,000 करोड़ रुपये आंका गया था. अब इसे बढ़ाकर 3,800 करोड़ रुपये करने की योजना है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 12:15 IST
Source link