Former Home Minister gave Rs 2 lakh to the worker’s wife | पूर्व गृहमंत्री ने कार्यकर्ता की पत्नी को 2-लाख रुपए दिए: बच्चों की स्कूल फीस माफ; बीजेपी नगर महामंत्री ने किया था सुसाइड – datia News

प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी के नगर महामंत्री और खटीक समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र मेवाफरोश द्वारा 5 जनवरी को आत्महत्या कर लेने के बाद उनके परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं।
.
शनिवार शाम को वार्ड क्रमांक 4 में मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे डॉ. मिश्रा ने मृतक की पत्नी और उनके बच्चों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने बच्चों की स्कूल फीस माफ करवाने का प्रबंध किया और उनकी पत्नी को रोजगार दिलाने का आश्वासन भी दिया है। इस मौके पर वार्ड 4 की पार्षद किरन टिलवानी भी मौजूद रहीं।
कर्ज के बोझ से परेशान थे जानकारी के अनुसार, जितेंद्र मेवाफरोश ने अपने घर के बाहर लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी। परिजनों के अनुसार, वह कर्ज के बोझ से परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
Source link