अजब गजब
LIVE: हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मांगा शपथग्रहण का समय, चंपई सोरेन ने दिया सीएम पद से इस्तीफा

हेमंत सोरेन पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेजा है। इस्तीफे के बाद वे राजभवन के लिए निकल गये। उनके साथ हेमंत सोरेन और विधायक प्रदीप यादव और विनोद सिंह भी मौजूद थे। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा, “कुछ दिन पहले मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया और मुझे राज्य की जिम्मेदारी मिली। हेमंत सोरेन के वापस आने के बाद हमारे गठबंधन ने यह फैसला लिया और हमने हेमंत को विधायक दल का नेता चुना।