The accused who spread terror by brandishing a country-made pistol in Sagar was arrested | सागर में देशी कट्टा लहराकर दहशत फैलाने वाले आरोपी गिरफ्तार: रंजिश में मारपीट, कट्टा लहराते हुए वीडियो सामने आया तो पुलिस ने दो को पकड़ा – Sagar News

सागर के शाहगढ़ थाना क्षेत्र के श्यामपुरा में रंजिश में मारपीट करने और देशी कट्टा लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार 22 मई को फरियादी लखन पिता ल
.
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसी बीच प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से घटना के संबंध में एक वीडियो पुलिस को मिला। जिसमें आरोपी श्याम यादव और मुकेश यादव देशी कट्टा लहराते हुए दिख रहे है। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक देशी कट्टा जब्त किया गया। वहीं मामले में फरार आरोपी श्याम यादव को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से भी देशी कट्टा बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया है।
Source link