Exclusive: उद्धव ठाकरे पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, बोले- ‘अहंकार-महात्वाकांक्षा के कारण उन्होंने बाला साहेब के जमाने से…’

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ‘नेटवर्क18’ को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू महाराष्ट्र की राजनीति, और राज्य में बीजेपी के प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल पर बेबाकी से जवाब दिया. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी को दिए इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने तमाम चुनावी मुद्दों पर विस्तार से बात की. उनका यह इंटरव्यू आप भी नेटवर्क 18 समूह के विभिन्न चैनलों पर सोमवार रात नौ बजे देख सकते हैं.
सवाल- 13: (राहुल जोशी): मोदी जी हमारे संग, हमारे एंकर विलास बड़े जुड़े हुए हैं. वह आपसे कुछ महाराष्ट्र के बारे में बातचीत करना चाहते हैं.
विलास बडे़: मोदी जी महाराष्ट्र की ओर से नमस्कार. महाराष्ट्र में बीजेपी को उन 23 सीटों को बचाना है, जो 2019 में जीती थीं लेकिन, इस बार महाराष्ट्र में पूरी खिचड़ी बनी हुई है. शिवसेना और एनसीपी टूट चुकी है. उनके दो पार्टनर आपके साथ हैं. क्या उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ या उनके पक्ष में आप कोई सहानुभति लहर देख रहे हैं?
पीएम मोदी: देखिए, पहली बात… महाराष्ट्र के सभी लोगों को मेरा नमस्कार. और बड़ी अच्छी बात है कि मैं अलग से महाराष्ट्र के विषय को लेकर आप से बात कर रहा हूं. अब देखिए… यह बात सही है कि वहां लंबे अरसे से मिलीजुली सरकार चलती आ रही हैं. बिलासराव देशमुख थे, तब से लेकर आप देखिये. यहां तक शरद पवार भी जब मुख्यमंत्री थे वो भी पूर्ण बहुमत के साथ अकेले नहीं बन पाए थे. दूसरा, महराष्ट्र का दुर्भाग्य रहा है कि लंबे अरसे से वहां पांच साल तक कोई एक मुख्यमंत्री नहीं रहा नहीं है.
‘लोगों में बीजेपी के प्रति सहानुभूति है…’
एक भी व्यक्ति पांच साल नहीं. देवेंद्र फडणवीस, पहले व्यक्ति थे, लंबे अरसे के बाद, जो एक पूरा कार्यकाल मुख्यमंत्री रहे और पूरी सरकार बेदाग रही. हमारी सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए काम किया. अब सहानुभूति हमारे साथ होनी चाहिए. जो लोग हमारे साथ चुनाव लड़े, जिन लोगों ने हमारे साथ चुनाव लड़कर महाराष्ट्र के लोगों से वोट मांगे, लेकिन, मुख्यमंत्री बनने के खुद की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के कारण उनमें अहंकार भर गया. इस अहंकार और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के कारण, आपने (उद्धव ठाकरे), बाला साहेब ठाकरे के जमाने से चले आ रहे गठबंधन को तोड़ दिया. लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है जबकि बीजेपी के प्रति सहानुभूति है.
‘देश को वंशवाद की राजनीति से नफरत’
दूसरा, शिवसेना के अंदर जो तूफान खड़ा हुआ या एनसीपी के अंदर जो तूफान खड़ा हुआ वो साफ-साफ दिखता है. जब आप अपने परिवार के लोगों को ही प्राथमिकता देते हैं और बाकियों को मौका नहीं देते हैं, तो कभी न कभी कठिनाई पैदा होगी ही. शरद पवार के घर में जो मुसीबत है, उनका पारिवारिक झगड़ा है. भतीजे को कमान मिले या बेटी को? यही झगड़ा शिवसेना में है. कोई सक्षम नेता ऊपर आए या कि खुद का बेटा. ये सब उनके पारिवारिक झगड़े हैं. मेरा मानना है कि हमारा देश वंशवाद की राजनीति से नफरत करता है. अगर कोई ‘सहानुभूति’ शब्द का इस्तेमाल लोगों के बीच ‘सिंपैथी’ जगाने के लिए करने की कोशिश करेगा, तो यह प्रयास भी विफल होगा. लोग ऐसी चीजों को स्वीकार नहीं कर सकते हैं. घर के झगड़े घर में निपटाइये. महाराष्ट्र को क्यों बर्बाद कर रहे हो?
‘हम महाराष्ट्र के लिए जीते हैं, अपने लिए नहीं’
दूसरी बात यह है कि बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए बहुत त्याग किया है. कुछ लोगों को लगा कि हम सीएम बनना चाहते हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं था. हम सीएम बन सकते थे, लेकिन हम नहीं बने. महाराष्ट्र की जनता को हमने विश्वास दिलाया कि हम महाराष्ट्र के लिए जीते हैं, अपने लिए नहीं जीते हैं और इस चुनाव में ये सिंपैथी हमारे पक्ष में है कि इतना बड़ा दल, एक सफल मुख्यमंत्री भी खुद के सम्मान को पीछे छोड़कर महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए आज डिप्टी सीएम बनकर सेवा कर रहा है. मैं मानता हूं कि बंगाल को बर्बाद कर दिया गया. वो कोलकाता जो किसी समय आर्थिक वृद्धि में सबसे आगे था, उसे राजनीति ने बर्बाद कर दिया. बिहार और उत्तर प्रदेश में अस्थिर स्थितियां पैदा की गई थीं. महाराष्ट्र को इस हालत में नहीं जाने दिया जाएगा. मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. हमें देशहित के लिए महाराष्ट्र में मजबूती के साथ आगे बढ़ना चाहिए. ये भाव हम महाराष्ट्र की जनता को समझा रहे हैं. उन तक यह संदेश पहुंचा रहे हैं और महाराष्ट्र की जनता बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रही है.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 18:56 IST
Source link