देश/विदेश

चाबियों के बीच छुपी घंटी, जिसे ढूंढना 11 सेकंड में, केवल ‘प्रतिभाशाली’ ही हल कर सकते हैं ये पहली!

ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. ऐसे फोटोज हमारे मस्तिष्क को भ्रमित कर सकते हैं. इन पहेलियों को कई बार या यूं कहें कि ज्यादातर हम लोग आसानी से हल कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करना हमेशा आसान नहीं होता है. अब इस फोटो को ही देख लीजिए. चारों ओर चाबियां ही चाबियां नजर आ रही हैं. लेकिन इसके बीच में एक घंटी भी छुपी हुई है, जिसे 11 सेकंड के अंदर खोज निकालना है. क्या आप उस छुपी हुई घंटी को खोज सकते हैं? क्या आप ये चैलेंज लेने को तैयार हैं? इस फोटो ब्राइटसाइड (Brightside) ने शेयर किया है.

तो फिर देर किस बात की. इस फोटो में चाबियों के बीच छुपी घंटी को ढूंढिए. हालांकि, इसे खोजना आसान नहीं है और ना ही सबके बस की बात है. इसे सिर्फ वो प्रतिभाशाली लोग ही खोज सकते हैं, जिनकी नजरें बहुत तेज और दिमाग शार्प है. ऐसा दावा किया जाता है कि फोटो में से घंटी को सिर्फ 100 में से 3 लोग ही ढूंढ पाते हैं. बाकी 97 लोग फेल हो जाते हैं. अगर आपको ऊपर की तस्वीर से क्लियर नहीं हो रहा है तो हम आपके लिए नीचे भी एक फोटो दे रहे हैं, लेकिन समय 11 सेकंड ही है.

क्या आप खोज पाएंगे इस फोटो में छुपी घंटी? (Photo Credit- Brightside)

क्या ऊपर दी गई फोटो में आपको घंटी नजर आई? अगर नहीं आई तो ध्यान से देखिए. चलिए हम आपकी थोड़ी मदद भी कर देते हैं. क्या आपको बाईं तरफ नीचे में कुछ नजर आया? नीले कलर की चाबी के ठीक दाईं ओर? बता दें कि ऐसी पहेलियां आपकी बुद्धिमत्ता के बारे में पता लगाने का एक अच्छा तरीका होती हैं. साथ ही यह जानने में भी मदद मिलती है कि आपका IQ लेवल कैसा है? क्या अब तक आप नहीं ढूंढ पाए? तो नीचे दी गई तस्वीर को देखिए. उसमें लाल घेरे में आपको घंटी नजर आ रही होगी.

optical illusion, Fiendish optical illusion, can you solve, puzzle

लाल घेरे में ध्यान से देखिए. आपको घंटी नजर आएगी. (Photo- Brightside)

जो लोग इस घंटी को खोजने में सफल रहे, उनका दिमाग वाकई में बहुत तेज है. लेकिन जो लोग घंटी ढूंढने में असफल रहे, उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है. माना जाता है कि इस तरह की पहेलियों को नियमित रूप से हल करना आपके लिए कई मायनों में अच्छा होता है. अगर आप लगातार ऐसी पहेलियां हल करते हैं, तो इससे आपका दिमाग तेज होगा और अगली बार आप आसानी से तय सीमा के अंदर सही उत्तर बताने में सक्षम हो सकते हैं. बता दें कि एक्सेटर विश्वविद्यालय और किंग्स कॉलेज लंदन के एक रिसर्च में पाया गया कि इस तरह के व्यायाम मस्तिष्क की कार्यप्रणाली में सुधार लाते हैं.

Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Shocking news, Weird news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!