मध्यप्रदेश
the burning car on the roadside | सड़क किनारे द बर्निंग कार: बैटरी में हुआ शार्ट-सर्किट और लग गई आग – Jabalpur News

जबलपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर में देर रात एक चलती कर में अचानक ही आग लग गई। घटना के बाद कार में सवार लोग बाहर निकले और कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, इस दौरान स्थानीय लोगों ने तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में लगी आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि मंडला निवासी राहुल राय अपने दोस्तों के साथ किसी काम से जबलपुर आए हुए थे। रविवार की रात को जब वह वापस मंडला जा रहे थे, इस दौरान कैंट क्षेत्र के पास अचानक ही उनकी कार में आग लग गई। अच्छी बात यह है कि इस समय रहते कार में सवार सभी लोग बाहर निकाला है जिसके चलते किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
कार चालक राहुल राय ने बताया कि वह मंडला में रहते हैं और
Source link