Two lakh rupees recovered from the soldier’s scooter | जवान की स्कूटी से मिले दो लाख रुपए: SST की टीम ने चेकिंग में पकड़ा कैश, जब्त कर निगरानी में लिया – Gwalior News

[ad_1]
ग्वालियर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एसएसटी की टीम ने चेकिंग में रिटायर्ड जवान से बरामद किए दो लाख रुपए
- SST ने की कार्रवाई
ग्वालियर में लोक सभा चुनाव में कैश का परिवहन रोकने के लिए एसएसटी प्वाइंट बनाए है, जो इन पॉइंट पर निकलने वाले वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई कर रहे है। रविवार रात स्कूटी पर तेज स्पीड़ जा रहे रिटायर्ड जवान को जब टीम ने रोककर तलाशी ली तो उनके पास से दो लाख रुपए बरामद हुए है। रुपए बरामद होते ही हजीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रुपए जब्त कर लिए है।
टीआई हजीरा शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि रविवार रात बिरला नगर चौराहे पर एसएसटी पॉइंट पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नबाव सिंह परिहार, एसआई हरेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक नरेश शाक्य आरक्षक उपेन्द्र राजावत के साथ चेकिंग कर रहे थे। रात करीब दस बजे एक स्कूटी सवार काफी तेज रफ्तार में आता नजर आया, जिसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से दो लाख रुपए बरामद हुए। रुपयों को जब्त कर पड़ताल शुरू कर दी है।
जवान बोला-हिसाब करने जा रहा था
रुपए मिलने पर CISF के रिटायर्ड जवान रामदीन शर्मा निवासी शुंंभाजलि पुरम ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके बेटे की शादी हुई है और यह रुपए उपहार स्वरूप मिले है। जिनसे वह हलवाई, बैण्ड वालों तथा अन्य का हिसाब करने जा रहे थे।
रुपए जब्त कर निगरानी में लिए हैं
एसएसटी की टीम ने रुपए जब्त कर निगरानी में ले लिए हैं। रुपए कहां से लाए हैं इसका सबूत देने पर ही रुपए वापस मिलने की बात कही है।
Source link