मध्यप्रदेश
Shri Agrasen Mahasabha organized in Indore | इंदौर में श्री अग्रसेन महासभा का आयोजन: पानी की फिजूलखर्ची रोकने और परिंदों के लिए दाना-पानी रखने के लिए आठवां फेरा – Indore News

इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री अग्रसेन महासभा की मेजबानी में रविवार को बायपास स्थित महासभा के मांगलिक भवन पर समाज के जरूरतमंद परिवारों के दो बेटों का मंगल परिणय समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। दोनों युगलों ने इस मौके पर महासभा के चमेलीदेवी मन्नालाल गोयल सभागृह में आगामी लोकसभा एवं अन्य सभी चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करने के साथ ही आठवां फेरा ग्रीष्म काल में पानी की फिजूलखर्ची रोकने और परिंदों के लिए दाना-पानी रखने के संकल्प के साथ लिया। दोनों युगलों को पूरे रीति-रिवाज से उपहारों सहित विदाई दी गई।

मंच पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुई वरमाला।
इस्कान मंदिर पर बरातियों का स्वागत किया
Source link