मुंबई में मिला Idea, यहां साइकिल पर शुरू किया ये काम, अब रोज हजारों की कमाई – News18 हिंदी

फरीदाबाद: चाय बेचने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार कुछ न कुछ प्रयोग करते रहते हैं. ऐसे ही फरीदाबाद के बल्लभगढ की सड़कों पर भी इन दिनों चाय बेचने वाले सरुण का आइडिया सफल होते दिखाई दे रहा है. सरुण के हाथ से बनी चाय काफी पसंद आ रही है. सरुण बल्लभगढ़ में मलेरना सड़क से लेकर मोहना रोड तक घूम-घूम कर लोगों को चाय पिलाते हैं. चाय की दुकान लगाने के लिए पूंजी की जरूरत थी. पूंजी के अभाव में घूम-घूम कर ही चाय बेचने का फैसला किया.
Local 18 को सरुण ने बताया कि वह बिहार के रहने वाले हैं. फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 5 महीने से साइकिल पर चाय बेचने का काम कर रहे हैं. हर रोज तीन से चार किलोमीटर साइकिल चलाकर चाय बेचते हैं. चाय बेचने का तरीका मुंबई में देखा था. यह तरीका मुझे पसंद आया और मैं साइकिल पर चाय बेचने का काम शुरू कर दिया. इसमें मुझे काफी फायदा मिल रहा है. क्योंकि, दुकान का किराया ज्यादा होता है जिसको मैं नहीं दे सकता, मुझे काफी इस काम से बचत हो रही है.
100-150 कप चाय बेचते हैं
सरुण ने बताया कि एक बार में 40 से 45 कप चाय लेकर आता हूं. फिर उन्हें बेच कर दो चक्कर और लगाता हूं. पूरे दिन में 100 से 150 कप चाय बेचने का काम करता हूं. चाय के साथ-साथ खस्ता-मट्ठी, फैन, रस ₹5 के हिसाब से बेचता हूं. चाय का रेट ₹10 कप है. हर रोज 1000 से 1200 रुपये तक के बीच चाय बेचकर कमा लेता हूं.
कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366
.
Tags: Business ideas, Faridabad News, Local18, Small business
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 17:21 IST
Source link