मध्यप्रदेश
Earlier there was a dispute over dancing on DJ, due to the old dispute, 5 people killed a 22 year old youth outside | पुरानी रंजिश को लेकर युवक को लाठी-डंडों से पीटा;मौत: बचाने आए माता-पिता भी घायल हुए, गुलगंज के मऊखेरा गांव का मामला – Chhatarpur (MP) News

- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- Earlier There Was A Dispute Over Dancing On DJ, Due To The Old Dispute, 5 People Killed A 22 Year Old Youth Outside
छतरपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मऊखेरा रहने वाला यादव परिवार शनिवार शाम 7 बजे अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी गांव के ही पांच दबंगों ने आकर उनके साथ लाठी डंडो से मारपीट कर दी। जिसमें माता-पिता को चोट आई है। वहीं युवक जो की गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में पहले रिपोर्ट दर्ज करने गुलगंज थाना ले गए फिर इलाज के लिए गुलगंज के अस्पताल ले गए। लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
देर रात के समय रात्रि के दौरान ग्वालियर रेफर किया गया लेकिन
Source link