The collector provided an electric tricycle from a social organization, | जनसुनवाई का आयोजन: कलेक्टर ने सामाजिक संस्था से दिलवाई इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल, पीड़ित की बहन और पत्नी भी दिव्यांग – Mandsaur News

कलेक्ट्रेड हॉल में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें कलकेटर अदिति गर्ग और जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम ने जनसुनवाई में आए पीड़ितों की समस्याओं को सुना और निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान एक दिव्यांग को सामाजिक संस्था की मदद से इल
.
जनसुनवाई के दौरान सीतामऊ तहसील के बेटिखेड़ी गांव दिव्यांग विष्णु लाल जाट ने इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल दिलाने की गुहार लगाई। विष्णु ने बताया कि उसकी पत्नी वर्षा भी दिव्यांग है, वहीं बहन फूल कुंवर मानसिक दिव्यांग है। उसके पास पास 50 प्रतिशत दिव्यांग का प्रमाणपत्र भी है। लेकिन नियमानुसार 80 प्रतिशत दिव्यांग ही पात्रता में आते है। जिसके बाद कलेक्टर अदिति गर्ग ने समाजसेवी और दान दाताओं को अपील कर पीड़ित को सहायता देने की अपील की। जिसके बाद सड़क निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन ने दिव्यांग को इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल भेट की। आज हुई जनसुनवाई में करीब 75 लोग अपनी समस्या लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे थे ।
Source link