Ashoknagar recorded 14.75 mm rainfall in 24 hours | अशोकनगर में 24 घंटे में 14.75 मिमी बारिश दर्ज: दो दिन से बारिश का दौर जारी, आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति घायल – Ashoknagar News

[ad_1]
अशोकनगर जिले में कई दिनों की राहत के बाद एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। दोपहर 12 बजे के आसपास कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन करीब डेढ़ बजे झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम पूरी तरह भीग गया। इ
.
जिले में अब तक 302 मिमी पानी गिरा बीते 24 घंटे की बात करें तो जिले में औसतन 14.75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश अशोकनगर में 38 मिलीमीटर हुई है, वहीं ईसागढ़ में 10 और मुंगावली में 11 मिलीमीटर पानी गिरा है। पूरे मानसून सीजन में अब तक जिले में कुल 302 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक बारिश मुंगावली में 444 मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा चंदेरी में 296, अशोकनगर में 238 और ईसागढ़ में 230 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
बिजली गिरने से युवक झुलसा, अस्पताल में भर्ती बीती शाम हुई बारिश के दौरान जिले के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं। हिनोतिया फूट में एक मंदिर की गुम्बद पर बिजली गिरी, जबकि शाढ़ौरा इलाके में पेड़ों पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना है। वहीं रुहाना गांव में खेतों में भैंस चरा रहे युवक मनीराम कुशवाह बिजली की चपेट में आ गया। बिजली लगने से उसके पैरों ने काम करना बंद कर दिया और वह रेंगता हुआ किसी तरह गांव तक पहुंचा। वहां से परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।

युवक को अस्पताल में इलाज किया गया।
Source link