Ex-soldier donates his body in Rewa | रीवा में पूर्व सैनिक का देह दान: परिजनों ने मौत के बाद इच्छा पूरी की ; मेडिकल स्टूडेंट्स के काम आना चाहते थे – Rewa News

रीवा में पूर्व सैनिक के शरीर को परिजनों ने मृत्यु के बाद मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया। पूर्व सैनिक के बेटे चंद्रिका पटेल ने बताया कि मेरे पिता की मृत्यु गुरुवार को रात साढ़े 10 बजे इलाज के दौरान जबलपुर मेडिकल कॉलेज में हो गई। हमने उन्हें 18 जून को आईसी
.
मेरे पिता शिवशरण की ये इच्छा थी कि मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया जाए। जिससे वो मेडिकल स्टूडेंट्स के रिसर्च में काम आ सके। हम मूल रूप से ग्राम बुढ़वा थाना रायपुर कर्चुलियान के रहने वाले हैं। देहदान के लिए कागजी प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली थी। किसी परिजन की मौत के बाद थोड़ा दुख तो होता ही है। लेकिन मुझे इस बात का गर्व है कि मेरे पिता जहां जीते जी सेना में रहकर देश के काम आए। वहीं मरने के बाद भी उनका पार्थिव शरीर मेडिकल स्टूडेंट्स के काम आया। मैं अन्य लोगों से भी देह दान करने की अपील करता हूं।
Source link