अमेरिका में लाखों की नौकरी को मार दी लात! भारत आकर बेचने लगी भुजिया, आज बना दी 100 करोड़ की कंपनी

[ad_1]
अहाना ने ओपन सीक्रेट नाम से स्टार्टअप शुरू किया. 5 साल में यह स्टार्टअप 100 करोड़ का कारोबार बन गया. ओपन सीक्रेट में हेल्दी स्नैक्स के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं.
नई दिल्ली. कहते हैं जिंदगी में कामयाब होने के लिए काम से ज्यादा फैसला जरूरी होता है. आपका एक फैसला जिंदगी बदल सकता है और बर्बाद भी कर सकता है. आज हम सफलता की जो कहानी आपके लिए लाए हैं, वह काम से ज्यादा फैसले की है. सही समय पर किया गया एक सही फैसला किस तरह किस्मत बदल सकता है, इसकी बानगी अहाना गौतम की यह कहानी बड़ी शिद्दत से बताती है.
अहाना ने देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और अमेरिका में लाखों के पैकेज पर जॉब कर रहीं थी. लेकिन, करम और किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अमेरिका में रहने के दौरान अहाना को महसूस हुआ कि जिंदगी के लिए हेल्दी खाना कितना जरूरी है. बस, यहीं पर उन्होंने तय कर लिया कि जीवन में कुछ हेल्दी करना है. पहले ख्याल आया और फिर ख्याल इरादों में बदल गया. इरादा होते ही अहाना ने वो फैसला कर लिया जो आगे उनकी जिंदगी बदलने वाला था.
जॉब छोड़ भारत लौट पड़ीं
अहाना ने फैसला कर लिया था कि नौकरी के बजाए खुद का बिजनेस करना है और उसकी शुरुआत अपनी सरजमीं से करेंगी. भारत वापस लौटकर अहाना ने ओपन सीक्रेट (Open Secret) नाम से स्टार्टअप शुरू किया. साल 2019 में इस स्टार्टअप की नींव रखी और महज 5 साल के भीतर इस कंपनी को 100 करोड़ के रेवेन्यू तक पहुंचा दिया. यह बताता है कि अपने आइडिया को सफल बनाने के लिए अहाना ने किस कदर की मेहनत की होगी.
मां के साथ शुरू किया था काम
अहाना ने ओपन सीक्रेट स्टार्टअप के तहत लोगों तक हेल्दी फूड पहुंचाने की कवायद शुरू की. उनकी पहली मददगार अहाना की मां थी. सेहतमंद स्नैक्स बनाने के लिए उन्होंने मां की मदद ली और निकल पड़ी देश को जंक फूड से आजादी दिलाने. उनकी कंपनी आज देश में पोषण वाले स्नैक्स बेचती है जिसमें भुजिया से लेकर चॉकलेट और बिस्कुट तक शामिल हैं. इस कंपनी के प्रोडक्ट को अमेजन और ब्लिंकिट से भी खरीदा जा सकता है. अहाना के स्नैक्स में न तो आर्टिफिशियल कलर हैं, न फ्लेवर और न ही रिफाइंड या शुगर का इस्तेमाल किया जाता है.
आसान नहीं था सफलता का सफर
ऐसा नहीं था कि देश में पहली बार किसी ने हेल्दी फूड प्रोडक्ट बनाने की कोशिश की थी. इससे पहले भी कई लोग इस दिशा में काम कर चुके हैं, लेकिन सभी को सफलता नहीं मिली. अहाना की सफलता उनके सपर्मण और साहस को दर्शाती है. नौकरी के दौरान प्रॉक्टर एंड गेम्बल व जनरल मिल्स के साथ किए गए काम के अनुभव भी अपने स्टार्टअप की सफलता में बहुत काम आए.
.
Tags: Business news in hindi, Success Story, Successful business leaders, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 22:19 IST
Source link