मध्यप्रदेश
fire in fertilizer warehouse | संचालक का दावा आग से लाखों का नुकसान; धुएं से रहवासी हुए परेशान

आगर मालवा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आगर मालवा जिले के सोयत कला में बस स्टैंड के समीप मालीपुरा स्थित एक रासायनिक खाद के गोदाम में आग लग गई। राम प्रसाद बैरागी झरनीया वाले का कृषि एवं खाद का गोदाम मालीपुरा में स्थित है। इसमें अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। देखते ही देखते यहां से बड़ी मात्रा में धुआं उठाने लगा, जिसकी जानकारी पड़ोसियों एवं आस पास के दुकानदारों को लगी, जिनके द्वारा बमुश्किल आग पर काबू पाया।
आग लगने से गोदाम में सल्फर खाद पाउडर की सैकड़ों बोरियां रखी
Source link