‘सॉरी सर बाय-बाय…’ जॉब छोड़ने की ऐसी खुशी! ढोल की बीट पर खुशी से झूमते हुए नौकरी को मारी लात, देखते रहे पुराने बॉस

Viral Video: आज की महंगाई के दौर में नौकरी पाना काफी मुश्किल होता है, तो उसमें बने रहना उससे भी ज्यादा कठिन होता है. चाहे जितना भी टॉक्सिक वर्क कल्चर रहे, लोग उसी में जीवन भर पिसते रहते हैं, वजह होता है, बच्चों की पढ़ाई, घर की ईएमआई और मां-बाप की देखभाल जैसी कई जिम्मेदारियां. ऐसे ही टॉक्सिक नौकरी को सालों से झेल रहे इस मीडिल क्लास लड़के ने आखिरकार लात मारने की ठानी, लेकिन खास अंदाज में. पुणे के लड़के की नौकरी छोड़ने का तरीका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वह ढोल की बीट पर नाचते हुए अपने मैनेजर को इरिटेट करता हुआ दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को इंस्टाग्राम इन्फलूएंसर अनीश भगत ने शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्च में लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि आप भी इस वीडियो से खुद से रिलेट करेंगे, क्योंकि आज के कॉर्पोरेट ऑफिस का कल्चर में जितना कम रिस्पेक्ट मिलता है, उससे भी कम आपके अधिकार रहते हैं.
भगत ने लिखा, ‘अनिकेत (जिसका वीडियो वायरल हो रहा) 3 साल से अपनी टॉक्सिक नौकरी में उलझा हुआ था, मीडिल क्लास से होना और घर जिम्मेदारी नौकरी की मुख्य वजह थी. उसने बाताया कि उसका रेज यानी अप्रेजल दाने बराकर का था और बॉस से न के बराबर की इज्जत.
.
Tags: Ajab Gajab, Instagram video, Latest viral video, Trending new
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 19:16 IST