अजब गजब

एक्टर बनने का सपना नहीं हुआ पूरा… तो बहन के साथ शुरू किया स्टार्टअप, आज उनके डिजाइनर कपड़ों मची धूम

ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर की लड़कियों को बॉलीवुड स्टाइल या फिर अपने मनपसंद कपड़े को मनपसंद स्टाइल में कस्टमाइज करवाने के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होती है. शहर के मिठनपुरा स्थित दर्जी वाला के नाम से मशहूर बुटीक सेंटर में आप अपनी पसंद से कपड़े कस्टमाइज करवा सकते हैं. इस बुटीक को दो भाई- बहन मिलकर चलाते हैं. इनके इस स्टार्टअप के पीछे भी काफी संघर्ष रहा है. मधुबनी में आयोजित स्टार्टअप मीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनके काम और प्रोडक्ट की सराहना की थी.

दर्जी वाला के फाउंडर सागर ने लोकल 18 को बताया कि उन्हें बचपन से फिल्म इंडस्ट्री में जाने का शौक था. इसके लिए शुरुआत के दिनों में मुजफ्फरपुर में नाटक और थिएटर भी किया. लेकिन उन्हें ऐसा एहसास होने लगा कि मुजफ्फरपुर में रहकर एक्टर बनने का सपना पूरा नहीं हो सकेगा. फिर वे भोपाल चले गए और वहां के मंडल थिएटर में काम किया. साथ ही खाली समय में कपड़े के डिजाइनर का काम करते थे. भोपाल के बाद कुछ समय मुंबई में रहने के बाद वह वापस मुजफ्फरपुर लौट आए. जहां उन्होंने अपनी बहन आरोही के साथ मिल कर कपड़े सिलने का स्टार्टअप शुरू किया. सागर के परिवार में कपड़े सिलने की कला सभी को है.

यह भी पढ़ें- बिना कोचिंग…घर में रहकर की पढ़ाई, JEE Main में आशीष ले आए 99.36 प्रतिशत अंक, मंत्री भी बधाई देने पर हुए मजबूर

स्टार्टअप शुरू करते ही लग गया लॉकडाउन
सागर बताते हैं कि शुरुआत के दिनों में अपने दोस्त या दोस्तों के परिचित के कपड़े बनाया करते थे. लेकिन स्टार्टअप शुरू करने के दो दिन बाद ही लॉकडाउन लग गया. इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ. लेकिन सागर ने हार नहीं मानी. अब वह ऑर्डर लेकर कपड़े बनाकर सेल करने लगे. फिर उनकी मार्केट अच्छा खासा बन गई. इसके बाद उन्होंने आउटलेट के रूप में अपनी बहन के साथ मिल कर अपना बड़ा स्टार्टअप शुरू किया. उन्होंने बताया कि शुरुआत करने के लिए पैसों की जरूरत थी. यह जरूरत उनके दोस्तों ने पूरी की.

डिजाइन और क्वालिटी पर निर्भर करता है रेट
सागर ने आगे बताया कि हमारे यहां बॉलीवुड स्टाइल से लेकर कस्टमर अपने अनुसार मनपसंद रूप में कपड़े को कस्टमाइज करवाते हैं. वे बताते हैं कि आज के समय में रेडीमेड में मनपसंद स्टाइल और डिजाइन नहीं मिल पाते हैं. इसको देखते हुए ग्राहक के अनुसार कपड़े बनाते हैं. प्राइस की बात करें तो वह डिजाइन और कपड़े की क्वालिटी पर निर्भर करता है. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया था.

Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarpur news, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!