सिंगरौली:बाजार बैठकी न देने पर ठेकेदार के गुर्गों की गुंडागर्दी, दुकान में घुसकर मारपीट, 15 के खिलाफ केस दर्ज – Hooliganism Of The Contractor’s Henchmen In Singrauli Entering The Shop And Fighting Case Registered

बाजार बैठकी को लेकर दुकानदार से मारपीट
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सिंगरौली में एक ठेकेदार के गुर्गों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में बाजार बैठकी न देने के मामले में कुछ लोग एक दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करते हुए दुकानदार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है। दरअसल, पूरा मामला बरगवां इलाके का है। जहां बरगवां बाजार में बैठकी को लेकर विवाद शुरू हो गया, एक किराना दुकानदार से कुछ दबंग बाजार बैठकी की मांग कर रहे थे, जिस पर दुकान संचालक ने बाजार बैठकी का विरोध करते हुआ कहा कि जब बाजार बैठकी जिला प्रशासन ने बंद करा दिया तो हम क्यों दें बैठकी, जिसके बाद ठेकेदार के गुर्गों दुकानदार से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, किराना व्यपारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने समझौता कराया।
समझौता होने के बाद 15 से 20 दबंगों ने किराना दुकान पर पत्थरबाजी कर दी, जिससे दुकान में लगा शीशा टूट गया और दुकानदार समेत कुछ लोगों को चोटें आई हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। दुकानदार संतोष गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी है।
व्यापारियों के विरोध पर बंद हो गई थी बैठकी वसूली
नगर परिषद का चुनाव हो जाने के एक महीने बाद भी बरगवां सहित डगा, कनई, बरैनियां व बरहवाटोला में कुछ लोगों द्वारा जबरन बाजार बैठकी के नाम वसूली की जाती रही। नियम के विपरीत व्यापारियों से हो रही वसूली का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया। नगर परिषद अध्यक्ष ने बीते 27 दिसंबर को एसडीएम को पत्र लिखकर बैठकी बंद कराने की मांग की थी। एसडीएम ने बीते गुरुवार को बाजार बैठकी तत्काल बंद करने का आदेश जारी किया। इसके बावजूद मनमानी तरीके से वसूली की जा रही थी।