मध्यप्रदेश

Python was entering the house by climbing the wall | सर्प विशेषज्ञ की टीम ने किया रेस्क्यू, 5 फीट के अजगर को पकड़कर किया वन विभाग के हवाले

जबलपुर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर शक्ति नगर में रहने वाले संग्राम सिंह मरावी के घर में उस समय हड़कंप मच गया जब उनके घर की बनी बाउंड्री वॉल से लगे पाइप के सहारे एक अजगर घर के भीतर घुस रहा था। पड़ोसियों ने जैसे ही विशालकाय अजगर को घर के जाते हुए देखा तो तुरंत ही संग्राम सिंह मरावी को फोन करके बताया गया कि उनके घर में एक अजगर जिसकी लंबाई करीब 5 फीट है वह जा रहा है। अजगर का नाम सुनते ही संग्राम सिंह का पूरा परिवार घर के बाहर निकल आया और तुरंत ही सर्प विशेषज्ञ को इसकी सूचना दी गई।

अजगर के घर में जाने की सूचना मिलते ही सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे अपने साथी आमिर खान के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 5 फीट लंबे अजगर को पकड़कर उसे वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सौंपा। रेस्क्यू प्रभारी गुलाब सिंह ने अजगर को बरगी के घने जंगल में छोड़ दिया। गजेंद्र दुबे ने बताया कि बारिश के समय अक्सर पानी में रहने वाले अजगर खुले में आ जाते हैं। हालांकि इस अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया ।

सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने सभी लोगों से अपील की है। कि अगर बारिश के समय कोई सांप या अजगर घर में घुस जाता है तो उस पर हमला न करें। क्योंकि कोई भी सर्प हो वह तब तक हमला नहीं करता है जब तक कि उसे परेशान ना किया जाए। गजेंद्र दुबे ने बताया कि महज चंद सांप ही ऐसे होते हैं जो कि जहरीले होते हैं। इसलिए जब कभी भी किसी के घर में अगर सांप दिखाई देता है तो सर्प विशेषज्ञ को फोन कर जानकारी दे सकते हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!