Anuppur: Encroachers Beat Up During Encroachment Removal, Demand Action On Municipal Employees – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

अनूपपुर में अतिक्रमणकारियों से मारपीट की गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब नगर पालिका के कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अतिक्रमणकारियों से मारपीट का यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 नगर पालिका कार्यालय के समीप शासकीय भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। इसे हटाने का नोटिस दिए जाने के पश्चात नगर पालिका के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे थे। जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा नगर पालिका राजस्व निरीक्षक से मारपीट कर दी गई। इसके बाद नगर पालिका कर्मचारियों ने भी अतिक्रमणकारियों से मारपीट शुरू कर दी।
मामले में राजस्व निरीक्षक योगेंद्र तिवारी की शिकायत पर कोतमा थाने में अतिक्रमण हटाने के लिए गए कर्मचारियों के साथ मारपीट किए जाने पर बाबूलाल, सरोज, श्रीराम एवं सचिन केसरवानी पर धारा 186, 332, 353, 294, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए चारो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से जमानत हुई।
अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ था विवाद
कोतमा नगर पालिका के समीप नवीन नगर पालिका कार्यालय भवन के पास ही शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामले पर नगर पालिका राजस्व कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे, जहां नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इसी दौरान अतिक्रमणकारियों ने विवाद शुरू कर दिया और इसके पश्चात राजस्व निरीक्षक से मारपीट किए जाने पर लगभग एक दर्जन नगर पालिका कर्मचारियों ने श्रीराम केसरवानी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Source link